scorecardresearch
 

कॉमन सिविल कोड का क्यों विरोध करते हैं ओवैसी? AIMIM चीफ ने बताया- क्या है दिक्कत

विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम के दूसरे दिन, राजनीति और सिनेमा से जुड़े दिग्गज मंच पर शिरकत कर रहे हैं. मंच पर लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी पहुंचे. उन्होंने Uniform Civil Code पर अपने विचार रखे.

Advertisement
X
लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

राजधानी दिल्ली में विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' दूसरे दिन भी जारी है. कार्यक्रम में राजनीति से लेकर मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. 'किसके साथ किस पर विश्वास' नाम के सेशन में लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी शिरकत की.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी से सवाल-जवाब कर रही थीं आजतक की वरिष्ठ पत्रकार अंजना ओम कश्यप. मंच पर असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात पर पार्टी की हार पर अपने विचार रखे, उन्होंने समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) पर दिल खोलकर अपनी बात रखी.

'सबसे ज्यादा हिंदुओं की दूसरी पत्नियां हैं, मुसलमानों की नहीं हैं'

अंजना ओम कश्यप ने उन्हें बताया कि इस मंच पर नितिन गड़करी ने कहा कि मुस्लिमों में 4 शादियां करना अप्राकृतिक (Unnatural) है. वो क्या गलत कह रहे हैं? इसपर ओवैसी ने कहा कि नितिन गड़करी को मैं चैलेंज देता हूं कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को अंदर जाने की इजाज़त होगी. आपका कल्चर, कल्चर है, मेरा कल्चर कल्चर नहीं है? चार शादियों पर उन्होंने कहा कि इन शादियों का डेटा सरकार दे. सबसे ज्यादा हिंदुओं की दूसरी पत्नियां हैं, मुसलमानों की नहीं हैं. 

Advertisement

'लिविंग रिलेशनशिप को अनुमति देते हैं, और भारत के कल्चर की बात करते हैं'

उन्होंने बताया कि मुसलमानों में जो पत्नी होती है वह लेजिटिमेट वाइफ होती है, मैंटिनेंस मिलता है. शौहर के मरने पर पत्नी और बच्चे को प्रॉपर्टी में हिस्सा मिलता है. हम चैलेंज कर रहे हैं- National Family Health Survey के 5वें सर्वे में बताइए किसकी दो बीवियां हैं. लेकिन आप लिविंग रिलेशनशिप को अनुमति देंगे, और भारत के कल्चर की बात करते हैं. 

Asaduddin Owaisi

'कौनसे यूनिवर्सल सिविल कोड की बात कर रहे हैं आप?' 

यूनिवर्सल सिविल कोड पर उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल सिविल कोड की आप बात करते हैं तो धर्म परिवर्तन करने पर मैं बीजेपी से क्यों पूछूं. यूनिवर्सल सिविल कोड की आप बात करते हैं और लव जिहाद के नाम पर जुल्म करते हैं. ये कौनसा यूनिवर्सल सिविल कोड है? यूनिवर्सल सिविल कोड की बात कर रहे हैं तो बीजेपी बताए कि वो विल पावर को छीन लेंगे? मैं जानता हूं कि कई हिंदू दोस्तों की बहनों को जिनसे शादी के वक्त लिखवा लिया जाता है कि शादी के बाद भाई की प्रॉपर्टी पर कोई हिस्सा नहीं होगा. मुसलमानों में विल पावर में 2/3 प्रापर्टी से ज्यादा नहीं दे सकते आप. गोवा में अगर एक हिंदू की पत्नी 30 साल की उम्र तक मां नहीं बन पाती है, तो वो दूसरी शादी कर सकता है. ये कौनसे यूनिवर्सल सिविल कोड की बात कर रहे हैं आप? 

Advertisement

'कब तक शाहबानो पर रोटियां सेकते रहेंगे, बिल्किस बानो की बात करो'

उन्होंने आरिफ मोहम्मद पर कटाक्ष करते बहुए कहा कि उनका एक ही रोना है, शाहबानो. ये मुगलेआज़म हो गया है. कब तक शाहबानो पर रोटियां सेकते रहेंगे. रियलिटी की बात करो. तुम अगर गवर्नर हो, हिम्मत है तो बिल्किस बानो की बात करो. ज़किया जाफरी की बात करो. कब तक मोदी जी को अपने पप्पा जी मानकर उनके पैर छने की बात कर रहे हो. एक्सटेंशन चाहिए तो खुलकर बोलो. 

'अगर मुसलमान दूसरी शादी करता है तो उसे समाज में इज्जत मिलेगी'

उन्होंने यह भी कहा कि family health survey के मुताबिक, सबसे ज्यादा लोगों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हिदुओं के हैं. 4 प्रतिशत हिंदुओं का है, 2 प्रतिशत मुसलमानों का है. उन्होंने 4 शादियों को जायज़ ठहराते हुए कहा कि अगर मुसलमान दूसरी शादी करता है तो वो उसकी वाइफ होगी, समाज में इज्जत मिलेगी, उसे मिस्ट्रेस नहीं बोलेंगे. उसकी औलाद पति की औलाद होगी. उन्होंने एनडी तिवारी के जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मौत से पहले डीएनए टेस्ट कराना पड़ा था. 

उन्होंने यह भी कहा कि शादी करना इंसान का निजी फैसला होता है. कुरान में लिखा गया है कि अगर आप दूसरी शादी करते हैं तो आप इमोशनली और हर तरह से उसके साथ इंसाफ करेंगे. मेरा मानना यह है कि आप इंसाफ नहीं कर पाते, लेकिन जो कर रहा है तो वोतो उसकी वाइफ है, उसे आप मिस्ट्रेस नहीं बोलेंगे, उसे आप लिविंग रिलेशनशिप नहीं बोलेंगे. 

Advertisement

'UCC लगाकर मुसलमानों को ठिकाने लगाना चाहते हैं'

हिंदू अनडिवाइडेड टेक्स रिबेट के लिए हिंदू समाज छोड़ने के लिए तैयार हैं? शादी कैसे होगी, निकाह से होगी या मंगल सूत्र बांधने से होगी बताएं हमको. इस देश में सबसे बड़ा मसला रोजगार का है, महंगाई का है, किसान मर रहे हैं, सोशल जस्टिस का है. नरेंद्र मोदी इन मुद्दों पर नाकाम साबित हो गए तो, UCC लगाकर मुसलमानों को ठिकाने लगाना है. उन्होंने कहा कि मैजोरिटी को पढ़ना चाहिए कि UCC है क्या. 


 

Advertisement
Advertisement