आजतक के 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर दो टूक कहा कि सीएए उचित समय पर लागू होकर रहेगा. उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. यह नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है.
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी समान नागरिक संहिता (UCC) लाने पर अडिग है प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हम यूसीसी कानून लाकर रहेंगे. यह वक्त की जरूरत है.
संसद की सुरक्षा में सेंध गंभीर मामला
गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर कहा कि यह बेहद गंभीर मसला है. इसे लोकसभा अध्यक्ष ने संज्ञान में लिया है. लेकिन मेरा कहना है कि विपक्ष इस पर राजनीति नहीं करे. चूक निश्चित तौर पर हुई है. लेकिन इसकी जांच के लिए समिति गठित की गई है. इस मामले पर 15-20 दिनों में रिपोर्ट आएगी. कमेटी की रिपोर्ट पर स्पीकर फैसला लेंगे. मेरी अपील है कि इसे राजनीति मुद्दा नहीं बनाएं.
शाह ने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की ऐसी 40 घटनाएं हुई हैं, जिनमें पर्चा डालने से लेकर, पिस्तौल लेकर घुसने और नारे लगाने जैसी वारदातें हैं.
उन्होंने विपक्षी INDIA गठबंधनन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन देश में कहां हैं? इतिहास गवाह है कि सियासी स्वार्थ के गठजोड़ हमेशा नकारे गए हैं. इन्हें हमेशा नकारा जाता रहेगा.