Agenda Aaj Tak 2023: एजेंडा आजतक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर कहा कि ये गंभीर मसला है. लोकसभा अध्यक्ष ने इसका गंभीर रूप से संज्ञान लिया है. साथ ही कहा कि विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है. साथ ही कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है, तभी तो घटना हुई है. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि संसद की सुरक्षा लोकसभा अध्यक्ष के तहत रहती है. ओम बिरला ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. हमने कमेटी बनाई है. देश के सीनियर डीजीपी में से एक डीजीपी के नेतृत्व में एक कमेटी बनी है. उसमें ढेर सारी एजेंसियों के सदस्य हैं.
अमित शाह ने कहा कि इस घटना की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष के पास जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर लोकसभा अध्यक्ष ही इस रिपोर्ट को प्रकाशित करें तो ज्यादा उचित है. ऐसी जितनी भी घटनाएं हुईं हैं करीब 40 घटनाएं हुई हैं. हर बार लोकसभा अध्यक्ष ने ही इसका संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में FIR रजिस्टर हो गई है. मुझे लगता है कि 15 से 20 दिन में इसकी रिपोर्ट आ सकती है.
अमित शाह ने कहा कि घटना की जांच करने के साथ ही लोकसभा की सुरक्षा को दुरुस्त करने का काम भी लोकसभा अध्यक्ष ने कमेटी को सौंपा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था एकदम चुस्त-दुरुस्त हो, इसका हम ध्यान रखेंगे. कई बार सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग नई खामियां ढूंढते हैं. हालांकि खामियां होनी नहीं चाहिए. लेकिन इस मुद्दे को राजनीतिक नहीं बनाना चाहिए.
आपराधिक कानूनों में हो रहे बदलावों पर अमित शाह ने कहा कि पुलिस-कोर्ट को ऑनलाइन किया जा रहा है. FSL को इससे कनेक्ट किया जा रहा है. किसी भी तरह के क्रिमिनल केस में एक साल के अंदर जो न्याय देने का सपना है वह दस साल में पूरा हो जाएगा. ये आने वाले 100 साल तक न्यायिक दंड प्रक्रिया को नई दिशा देगा, इससे हम नए युग में प्रवेश करेंगे.