एजेंडा आजतक के महामंच में पहले दिन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. उन्होंने 'मोदी की गारंटी' पर बोलते हुए कहा कि पहले मीडिया में हमेशा घोटालों की सुर्खियां बनती रहती थीं. हमेशा खबरें आती थीं कि इतने लाख का घोटाला हुआ, इतने लाख का फर्जीवाड़ा हो गया, लेकिन अब पिछले 9.5 सालों से हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं. हमने (मोदी सरकार) एक गारंटी दी थी कि भ्रष्टचारा मुक्त शासन देंगे, जो हम कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि एक समय था, जब भ्रष्टाचार का बोलबाला था. फर्जी बैंक खाते थे. हमारी सरकार ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया. हम पारदर्शिता लेकर आए. जनधन खाते खुले, जिससे सीधे पैसे अकाउंट में ट्रांसफर होने लगे. इसका असर यह हुआ कि गरीबों का जीवन बदल गया. जो लोग कहते थे कि इन जीरो बैलेंस वाले बैंक खातों का क्या होगा, उन्होंने इनका करिश्मा देखा. जब अनुराग ठाकुर से पूछा गया कि वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिलने की गारंटी देंगे तो उन्होंने कहा कि वह तो एक ही गारंटी देंगे कि जनता का आशीर्वाद पीएम मोदी पर बना रहेगा और जब जनता का आशीर्वाद रहता है तो पूर्ण बहुमत ही मिलता है.
तीनों राज्यों में पीएम मोदी की वजह से मिली जीत
जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से तीन राज्यों में किए गए मुख्यमंत्रियों के चुनाव पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर ही लड़े गए. जिन तीन मुख्यमंत्रियों का चुनाव किया गया है, वह बीजेपी के आम कार्यकर्ता हैं. उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. दूसरे दलों में यह संभव ना हो, लेकिन बीजेपी में ऐसा ही होता है.
दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता हैं पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि चुनाव साझे तौर पर लड़ा जाता है. रणनीति और मुद्दों पर लड़ा जाता है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश ही नहीं, दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर नेता है. जब अनुराग ठाकुर से पूछा गया कि इस तरह क्या उनका पत्ता भी कट सकता है तो उन्होंने कहा कि वे अब तक चार बार संसदीय चुनाव लड़ चुके हैं. यह उनका सौभाग्य है कि पार्टी ने उन पर चार बार भरोसा जताया. लेकिन हो सकता है कि पार्टी कह दे कि तुम अब संगठन में काम करो.
कांग्रेस ने जीत के बाद पूरे नहीं किए वादे
उन्होंने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इन दोनों राज्यों में जो वादे किए थे, उनमें से किसी भी वादे को नहीं निभाया. महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर करने का वादा कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था, लेकिन इसे भी अब तक पूरा नहीं किया गया. अब हिमाचल से लेकर कर्नाटक तक लोग कांग्रेस वालों को ढूंढ रहे हैं कि वे कभी आएं तो उन्हें पकड़ें.
प्रणव दा को था दुख- लोग हवा में राजनीति कर रहे
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रणव दा को यूपीए सरकार के समय काफी तकलीफें रही होंगी. उन्होंने कहा कि उनसे (प्रणव मुखर्जी) बहुत कुछ सीखने को मिलता था. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रणव दा को दुख होता था कि कुछ लोग हवा में ही राजनीति कर रहे हैं, जमीन पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
दो मौके, जब प्रणव मुखर्जी बन सकते थे PM
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा,'इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रणव दा प्रधानमंत्री बन सकते थे, 2004 में भी मौका था, जब उन्हें पीएम बनाया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. एक परिवार कुर्सी का रिमोट कंट्रोल अपने पास रखना चाहता था, इसलिए प्रणव दा को आगे नहीं बढ़ने दिया गया.' भारत की तरक्की की तारीफ करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक समय भारत दुनिया से मदद मांगता था, लेकिन अब मददगार बन गया है. आज टर्की से लेकर यूक्रेन तक भारत मदद मांगने वाला नहीं मददगार है. यह उम्मीद देश के साथ-साथ दुनिया को पीएम मोदी से है.