scorecardresearch
 

टिकट बांटने के वक्त से ही शुरू हो जाता है बीजेपी में सीएम और नेता प्रतिपक्ष का चुनाव, जेपी नड्डा ने समझाई पूरी प्रक्रिया

एजेंडा आज तक के मंच पर जब सवाल आया कि जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह या पीएम मोदी पीएम कैसे चुनते हैं?  इस पर उन्होंने कहा कि, टिकट बांटने के वक्त से ही बीजेपी में सीएम और नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करने की पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि, ये बहुत गहरी प्रक्रिया है. कम शब्दों में समझाना मुश्किल है. बहुत डीप रिसर्च से वॉच किया जाता है.

Advertisement
X
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

एजेंडा आजतक के मंच पर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा और सवालों का जवाब देते हुए तंज कसा कि, 'ED...ED करते हैं, ये नहीं बताते कि जो कैश मिल रहा है उसका फाइनल स्कोर कब आएगा'.

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी में सीएम की चयन प्रक्रिया को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि 'मैं  हमेशा कहता हूं कि हर चुनाव अलग होता है, साथ ही जीत ने तय किया है कि बीजेपी अच्छी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है. 

'बहुत डीप रिसर्च से होता है चयन'
जब सवाल आया कि जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह या पीएम मोदी , सीएम कैसे चुनते हैं?  इस पर उन्होंने कहा कि, टिकट बांटने के वक्त से ही बीजेपी में सीएम और नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करने की पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि, ये बहुत गहरी प्रक्रिया है. कम शब्दों में समझाना मुश्किल है. बहुत डीप रिसर्च से वॉच किया जाता है.

हम कार्यकर्ता की एक्टिविटी, हिस्ट्री, देखते हैं. जब इलेक्शन घोषित हुआ, जब कैंडिडेट को टिकट दिया. तब से ही सेलेक्शन प्रोसेस शुरू हो जाता है कि सीएम कौन बनेगा, या विपक्ष का नेता कौन बनेगा. नड्डा ने किसी को फोन पर कहा, ऐसा नहीं होता है. ऐसा ही मंत्रिमंडल चुनने में भी होता है. 

Advertisement

कार्यकर्ताओं को भी दिया संदेश
हम सबको बोलते हैं कि तुम अपना नाम बताओ कहां से हैं, हम पूरी कुंडली दे देंगे. एक फोन करूंगा सब पता चल जाता है कि कार्यकर्ता कैसा है, गुस्से वाला है, चिढ़ता है. सिर्फ सामने ही रहता है या काम करता है, नहीं करता है. मैं कहता हूं कि, मुझे नमस्ते करने से काम चल जाएगा. ये भ्रम मत पालो. हम ये भी पता करते हैं कि को बाईचांस आया है या लाया गया है. इसलिए कार्यकर्ताओं को भी संदेश है कि, आप अपने बारे में मत सोचिए, पार्टी खुद आपके बारे में सोचेगी. 

'कई सालों की तपस्या का फल है पार्टी की सफलता'
उन्होंने पार्टी को लेकर कहा कि मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि पार्टी आज सफल नहीं हुई है, ये कई सालों की तपस्या के कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी के पास मॉरल राइट नहीं है, क्योंकि वहां लोग कुर्सी से चिपके हुए हैं. लेकिन हमारे यहां ऐसी शृंखला मिल जाएगी.

पीएम मोदी ने भी निभाई है जिम्मेदारियां: नड्डा
पीएम मोदी जब संगठन में थे, तो उन्हें जब नॉर्थ का काम मिला नॉर्थ गए, जब साउथ का काम मिला तो वहां जाकर काम किया, जब सीएम पद की जिम्मेदारी दी गई, तो उसे भी निभाया. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस्तीफा देकर पार्टी का काम संभाला. जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे यहां लोग नेशन फर्स्ट, पार्टी सेकेंड और मी लास्ट के सिद्धांत पर चलते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लोगों का पार्टी के प्रति समर्पण है, इसी का नतीजा है कि हम सफल हो रहे हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement