Agenda Aaj Tak 2023: एजेंडा आजतक के महामंच पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. जब उनसे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सभी को नया काम सौंपेंगे. ये सभी हमारे वरिष्ठ नेता हैं. बीजेपी एक साधारण कार्यकर्ता का भी उपयोग करने से पीछे नहीं रहती. ये तो हमारे वरिष्ठ नेता हैं. इन्हें भी काम सौंपेंगे. इन्हें इनके कद के हिसाब से काम सौंपेंगे. और अच्छे काम में लगाएंगे.
जब उनसे पूछा गया कि जब वह शिवराज, वसुंधरा या रमन सिंह से बात करते हैं तो क्या उनकी तरफ से बागी तेवर देखने को मिलते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ह्यूमन एंगल को समझकर ह्यूमन डीलिंग करना बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आता है. जब मैं ये काम करता हूं तो सबसे पहले हम ऐसा वातावरण बनाते हैं कि उन्हें ऐसा महसूस न हो. उन्होंने कहा कि दिक्कत तब आती है, जब आपके इरादे कुछ और हों, एजेंडा कुछ और हो आप बोल कुछ औऱ रहे हैं. लेकिन हमारे साथ ऐसा कुछ भी नहीं है.
नड्डा ने कहा कि जब हम अपने नेताओं से कह देंगे कि बैठ जाओ, तो ये शब्दावली गलत है. लेकिन मैं कहता हूं कि आपका योगदान बहुत ज्यादा है अब हम कुछ नए की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. इसमें आपका सहयोग जरूरी है.
उन्होंने कहा कि मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि पार्टी आज सफल नहीं हुई है, ये कई सालों की तपस्या के कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी के पास मॉरल राइट नहीं है, क्योंकि वहां लोग कुर्सी से चिपके हुए हैं. लेकिन हमारे यहां ऐसी शृंखला मिल जाएगी. पीएम मोदी जब संगठन में थे, तो उन्हें जब नॉर्थ का काम मिला नॉर्थ गए, जब साउथ का काम मिला तो वहां जाकर काम किया, जब सीएम पद की जिम्मेदारी दी गई, तो उसे भी निभाया. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस्तीफा देकर पार्टी का काम संभाला.
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे यहां लोग नेशन फर्स्ट, पार्टी सेकेंड और मी लास्ट के सिद्धांत पर चलते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लोगों का पार्टी के प्रति समर्पण है, इसी का नतीजा है कि हम सफल हो रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के पास फिक्स वोट बैंक है. वो उन्हीं के भरोसे चुनाव लड़ते हैं. अगर उनके कुछ पार्टियां जुड़ती हैं तो उनका भी वोट जुड़ जाता है. लेकिन बीजेपी कांग्रेस से कैसे आगे रहे, इसके लिए हमारी पूरी तैयारी रहती है. हम जानते हैं कि हमें अपनी वोट परसेंट को कैसे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना और मध्य प्रदेश में जो वोट हमें नहीं मिला है, वो वोट हमें लोकसभा में जरूर मिलेगा.