scorecardresearch
 

'Deepfake हमें भी परेशान कर रहा, हमारी कोशिश इससे आपको बचाने की', एजेंडा आजतक में बोलीं इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी

Agenda Aaj Tak 2023: इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने AI और फेक न्यूज के खतरे के प्रति दर्शकों को आगाह करते हुए कहा कि वे उनसे अनुरोध करती हैं कि खबरों के विश्वसनीय स्रोत पर ही भरोसा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि आजतक डीपफेक के खतरे से दर्शकों को बचाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक 2023 में इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी.
एजेंडा आजतक 2023 में इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी.

Agenda Aaj Tak 2023: विचारों के महामंच 'एजेंडा आजतक 2023' की शुरुआत हो गई है. कार्यक्रम के स्वागत भाषण में इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि वे 2022 का एजेंडा आजतक का वीडियो देख रही थीं तो याद आया कि 2022 में एजेंडा आजतक गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव की वोटों की काउंटिंग के बीच में हुआ था. अब फास्ट फॉर्वर्ड कीजिए 2023 में. हम एक बार फिर न्यूज के बिल्कुल सेंटर में अपना एजेंडा आजतक कर रहे हैं. माहौल तो पूरा न्यूज का ही है.आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नये सीएम का शपथ ग्रहण हो रहा है और फिर राजस्थान की बारी है. 

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि ये आजतक के लिए गर्व की बात है कि जहां खबर वहां हम, या फिर ये कहिए कि जहां हम वहां खबर. सच बात यह है कि न्यूज से हमारी टीम में नया जोश दौड़ता है. कुछ भी उन्हें उतना एक्साइट नहीं करता है जितना बिग ब्रेकिंग न्यूज. पॉलिटिकल हलचल और इलेक्शन से तो हमारा न्यूज रूम इलेक्ट्रिफाइड हो जाता है. और ये सरकार हमें इस विषय में निराश नहीं कर सकती है. न खुद रुकती है और न ही हमें रुकने देती है. 

ये पेस हमें बहुत सूट करता है, सबसे तेज तो हमारे रग-रग में बसा है. इसलिए इतनी सारी न्यूज को जस्टिस देने के लिए हमने आजतक-2 शुरू किया है. इस डिजिटल न्यूज चैनल पर आप वो न्यूज देख सकते हैं जिनके लिए आजतक पर आपको टाइम नहीं मिल पाता है. और वो न्यूज भी जो हमारे युवा दर्शकों, सोशल मीडिया जेनेरेशन को ज्यादा पसंद आए. 

Advertisement

ये साल आपने हमारे साथ 9 स्टेट इलेक्शन, जी-20, क्रिकेट वर्ल्ड कप और इजरायल-फिलीस्तीन जंग देखा है. और ये तो ट्रेलर ही था क्योंकि 24 तो बहुत ही बड़ा है. 24 में देश का सबसे बड़ा इलेक्शन, 24 में ही ओलंपिक, 24 में ही टी-20 वर्ल्ड कप. 24 को लेकर हम तो बेताब हैं और तैयार हैं. 

कली पुरी ने डीपफेक से पैदा हुई चिंता की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि इस टाइम AI और फेक न्यूज का बहुत बड़ा खतरा है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप विश्वसनीय न्यूज सोर्स पर ही भरोसा करें. हम डीपफेक को लेकर बहुत परेशान हैं और कोशिश कर रहे हैं कि आपको इससे बचा सकें. 

आम चुनाव कवरेज की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये आजतक की टीम का 12वां इलेक्शन कवरेज होगा. बहुत ही अनुभवी और कुशल टीम है जिसका इंडस्ट्री में कोई जोड़ नहीं है. इलेक्शन में मुद्दे बदलते हैं, अलायंस बदलते हैं, चेहरे बदलते हैं, पर ये कहना गलत नहीं होगा कि एक चीज स्थायी है और वो चीज है आजतक पर दर्शकों का भरोसा. हम पूरी तरह से इलेक्शन मोड में हैं, हम आपको हर प्लेटफॉर्म पर आगे रखेंगे. ये हमेशा की तरह आपसे हमारा वादा है. 

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि आज यहां सबसे पहले शुरू करते हैं नारी शक्ति से. जिसको इस सरकार ने महिला आरक्षण बिल पास करके बढ़ावा दिया है. नया दौर आ रहा है मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हम हिन्दी जगत के महामंच के 11वें संस्करण की शुरुआत पूरे महिला पैनल के साथ कर रहे हैं. चलिए एक बार और मिलकर बनाते हैं देश का एजेंडा.  

Live TV

Advertisement
Advertisement