Agenda Aaj Tak 2022: एजेंडा आजतक के महामंच पर दूसरे दिन के कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली-NCR के पॉल्यूशन पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही ये भी बताया कि प्रदूषण कम करने के लिए मोदी सरकार का क्या प्लान है. भूपेंद्र यादव ने बताया कि एयर पॉल्यूशन के 5 से 6 बड़े कारण थे. इसमें इंडस्ट्री पॉल्यूशन, व्हीकल पॉल्यूशन, डस्ट पॉल्यूशन, वेस्ट पॉल्यूशन, एग्रीकल्चर वेस्ट के जलने का पॉल्यूशन हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि व्हीकल पॉल्यूशन कम करने के लिए BS-4 से BS-6 का सिस्टम चेंज किया. ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के जरिए ट्रैफिक डायवर्ट किया. इससे डीजल वाले ट्रक दिल्ली से दूर किए. दिल्ली में इंडस्ट्री को पीएनजी की सप्लाई करवाई. अब हम इसी सिस्टम को पूरे NCR में लागू करने जा रहे हैं. इस बार हरियाणा में पराली के जलने में 40 फीसदी की कमी आई है. पानीपत में एथेनॉल का प्लांट लगाया, बायोफ्यूल के लिए पराली का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा हमने दिल्ली में ग्रैप सिस्टम डवलप किया. जब भी एक्यूआई का लेवल 350 से ऊपर गया तो हमने इस सिस्टम को लागू किया. उन्होंने कहा कि पिछले 5 से 6 साल की तुलना करें तो इस बार हमने पॉल्यूशन कंट्रोल किया है.
सत्र के दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि एक ओऱ हरियाणा में जहां इस बार पराली जलाने में 40 फीसदी की कमी आई है. तो वहीं पंजाब के 2 जिलों में पिछली बार से ज्यादा पराली जली. हमने पंजाब सरकार से बार-बार कहा. वहां फंड उपलब्ध कराया. मशीनें उपलब्ध कराईं वो 11 हजार मशीनें गायब हो गईं. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने सीएसआर से ये काम करवाया.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मैं रोजाना एक्यूआई औऱ विंड की पोजिशन चेक करता हूं. क्योंकि इसका बहुत फर्क पड़ता है. लिहाजा पॉल्यूशन कम करने के लिए जो आवश्यक कदम उठाने चाहिए, हम ग्रैप सिस्टम के जरिए उठा रहे हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार पॉल्यूशन का औसत ठीक रहा है.
'सभी पार्टी को विश्वसनीयता बनाए रखनी चाहिए'
भारत के विपक्ष को कहां देख रहे हैं, इस सवाल के जवाब में भूपेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपना दल बनाकर और विचारधारा के आधार पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन लेना चाहिए. साथ ही जो वादे लोगों से किए हैं, उन्हें पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी को अपनी विश्वसनीयता बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं मिशन औऱ विचारधार का काम करता हूं. सरकार संगठन से ही बनती है. सरकार में जब अच्छे काम होते हैं तो संगठन को खुशी होती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के तौर पर जो जिम्मेदारी मिलती है, उसे पूरी शिद्दत से करता हूं.
'वामपंथ की विचारधारा भारतीय समाज के अनुकूल नहीं'
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि वामपंथ की विचारधारा भारतीय समाज के अनुकूल नहीं है. भारत के समाज में सांस्कृतिक बोध है. हमारा समाज विमर्श में विश्वास करता है, संघर्ष में भरोसा नहीं करता. यही कारण है कि वामपंथ कांग्रेस के सपोर्ट के कारण रहा. लेकिन जब कांग्रेस विसर्जित होने लगी वामपंथ भी विसर्जित होना लगा. बीजेपी ने अपनी स्थापना के बाद भारतीय संस्कृति औऱ भारत के आत्मनिर्भर गौरव को लेकर एक विचारयात्रा शुरू की, ये अब लोगों को समझ आ रहा है, इसलिए लोग बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं.
'बीजेपी अपनी विचारधारा पर काम कर रही'
बीजेपी के लिए खतरनाक चैलेंज क्या है, इस सवाल के जवाब में भूपेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी विचारधारा पर काम कर रही है. हम भारत के ही विकास को नई दृष्टि से आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.
'राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब'
राजस्थान को लेकर भूपेंद्र यादव ने कहा कि वहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है. कांग्रेस की कलह का राजस्थान गवर्नेंस पर बुरा असर पड़ रहा है. राज्य के विकास की धारा हम छोड़कर गए थे, पिछले 4 साल में बुरी तरह से बिगड़ गई है. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे के रोल को लेकर उन्होंने कहा कि जो पार्टी तय करेगी, वैसा करेंगे.
ये भी देखें