scorecardresearch
 

बॉर्डर पर बढ़ाई जाए फेंसिंग, गाड़ियों की तरह ड्रोन के भी हों नंबर, पंजाब की सिक्योरिटी पर बोले भगवंत मान

Agenda Aaj Tak 2022: एजेंडा आजतक के महामंच पर कार्यक्रम के दूसरे दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरकत की. सत्र के दौरान भगवंत मान ने पंजाब में सिक्योरिटी औऱ लॉ एंड ऑर्डर पर बातचीत की. भगवंत मान ने कहा कि मैंने गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि पंजाब पुलिस को अपडेट करने के लिए हमें फंड चाहिए.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक में चर्चा करते पंजाब के सीएम भगवंत मान
एजेंडा आजतक में चर्चा करते पंजाब के सीएम भगवंत मान

Agenda Aaj Tak 2022: एजेंडा आजतक के महामंच पर कार्यक्रम के दूसरे दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरकत की. सत्र के दौरान भगवंत मान ने पंजाब में सिक्योरिटी औऱ लॉ एंड ऑर्डर पर बातचीत की. सीएम मान ने कहा कि पंजाब में ल़ॉ एंड ऑर्डर हम कंट्रोल में रखेंगे. यहां हमारा भाईचारा मजबूत है. इसे कायम रखा जाएगा.

Advertisement

सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैंने गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि पंजाब पुलिस को अपडेट करने के लिए हमें फंड चाहिए. क्योंकि अब बॉर्डर पार से ड्रोन से ड्रग और हथियार भेजे जा रहे हैं. लेकिन ये कहां से आते हैं किसके ड्रोन हैं, ये जानने के लिए इन्हें रजिस्टर्ड करने की जरूरत है. इससे ड्रोन की पहचान की जा सकेगी और तस्करी पर रोक लगाई जा सके.

सीएम मान ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के साथ चर्चा के दौरान मैंने कहा कि पाकिस्तान बॉर्डर पर जो फेंसिंग (तार) लगी है, वह 4 से 5 किलोमीटर अंदर है, मतलब हमारी जमीन फेंसिंग के उस पार है. तो जब किसान खेती करने वहां जाते हैं, तो पहले बीएसएफ फ्रिस्किंग करती है. फिर फौज को साथ भेजा जाता है. हमने सुझाव दिया है कि इंटरनेशनल नियमों के मुताबिक 150 मीटर तक जा सकते है. इसे 200 मीटर की जाए, ताकि जमीन इधर आ जाएगी. इससे पंजाब के किसानों को खेती करने के लिए आईकार्ड नहीं बनवाना पड़ेगा. साथ ही आर्मी को भी इससे फायदा होगा. 

Advertisement

पंजाब पुलिस का BSF-NIA से बेहतर तालमेल


सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस का बीएसएफ और एनआई के बेहतर तालमेल है. असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया जा रहा है. गैंगस्टर्स को पकड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब बॉर्डर स्टेट है. साथ ही कहा कि 10 मोस्ट वांटेड में से 8 कनाडा में हैं. इसके लिए केंद्र सरकार से बातचीत हुई है. हाल ही में गृहमंत्री से इस संबंध में बातचीत हुई है. 

तरनतारन में RPG अटैक पर कही ये बात


पंजाब के तरनतारन में पुलिस थाने पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड से हुए हमले को लेकर सीएम मान ने कहा कि मेरी इस बारे में डीजीपी से बात हुई है. उन्होंने मुझे जानकारी दी है. डीजीपी मौके पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जांच जारी है. कार्यक्रम के दौरान सीएम मान ने कहा कि हम पंजाब में रोजगार पैदा करेंगे. इससे युवा ड्रग्स और बुरी संगत से दूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब बहुत जल्द नंबर वन का दर्जा हासिल कर लेगा.

खालिस्तान मसले का ऐसे निकालेंगे हल


खालिस्तान के मसले पर सीएम मान ने कहा कि युवाओं को रोजगार देंगे. ऐसा होने पर वह यहीं रहेंगे. कहीं नहीं जाएंगे. साथ ही कहा कि पंजाब में हर तीसरी बिल्डिंग पर लिखा है कि कनाडा- न्यूजीलैंड जाने के लिए मिलें. लेकिन हमने इंडस्ट्री को लाना शुरू किया है. मेरिट्स के आधार पर नौकरी दी जा रही है.  

Advertisement

गैंगस्टर समस्या पर ये बोले भगवंत मान

गैंगस्टर्स को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि जब सुखवीर बादल जब पंजाब के गृहमंत्री थे तब, नाभा की जेल तोड़कर गैंगस्टर्स भाग गए थे. इसके बाद कैप्टन अमरिंदर आए. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें युवाओं को बरगलाकर पार्टी में शामिल करती थीं फिर उनसे डराने-धमकाने का काम लिया गया था बाद में उन्हें जेल में डाल दिया. ये गैंगस्टर्स 7 से 8 महीने में नहीं बने हैं.
 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement