scorecardresearch
 

राघव या आतिशी... अरविंद केजरीवाल का फेवरेट कौन? AAP नेताओं ने दिया ये जवाब

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर थे. इन दोनों नेताओं से ये सवाल भी हुआ कि संयोजक अरविंद केजरीवाल का फेवरेट कौन है, राघव चड्ढा या आतिशी? AAP नेताओं ने इसके जवाब में क्या कहा?

Advertisement
X
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (फोटोः राजवंत रावत)
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (फोटोः राजवंत रावत)

एजेंडा आजतक 2023 के आप का क्या होगा सेशन में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने शिरकत की. दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के इन दोनों नेताओं ने इंडिया टुडे टीवी और आजतक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से निकली पार्टी आज ऐसा क्या हो गया कि खुद को ही भ्रष्टाचार में लिप्त पा रही है? इस सवाल के जवाब में राघव चड्ढा ने कहा कि देश में जेल का खेल चल रहा है.

Advertisement

उन्होंने छगन भुजबल, नारायण राणे से लेकर अजीत पवार तक के उदाहरण दिए और कहा कि अगर आप बीजेपी में हो तो पाक साफ और विपक्ष में हो तो भ्रष्टाचार के आरोप. राघव चड्ढा ने कहा कि मनीष सिसोदिया से लेकर संजय सिंह तक, अगर आज बीजेपी जॉइन कर लें तो जेल से बाहर आ जाएंगे और हो सकता है कि उनमें से किसी को भारत रत्न भी मिल जाए. एक सवाल पर आतिशी ने कहा कि नारकोटिक्स ट्रेडिंग और टेररिज्म में जा रही फंडिंग रोकने के लिए जो पीएमएलए कानून बना था, विपक्ष के नेता उसी आरोप में जेल जा रहे हैं. इसमें प्रावधान है कि बेल के लिए आरोपी को खुद को पाक साफ प्रूव करना होगा. उन्होंने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ घोटालों के आरोप का जिक्र किया और कहा कि वे वॉशिंग मशीन में धुलकर पाक साफ हो गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- BJP बनाम INDIA गठबंधन और तीसरा कौन? चुनाव विश्लेषकों ने बताया 543 सीटों का गणित

आतिशी ने हिमंता बिस्व सरमा का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने तो उनपर एक बुकलेट भी निकाली थी. आज वो भी पाक साफ हो गए हैं. मुख्यमंत्री बाहर रहेंगे या जेल जाएंगे, इससे सरकार के कामकाज पर प्रभाव पड़ रहा है, इस सवाल पर आतिशी ने कहा कि बिलकुल जेल जा सकते हैं. बीजेपी ने दिल्ली सरकार के काम को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. आज जेल जाने का एक ही क्राइटेरिया है, अगर आप बीजेपी को चैलेंज करते हो तो केंद्र सभी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए जेल भेज सकती है.

केजरीवाल का फेवरेट कौन

अरविंद केजरीवाल का फेवरेट कौन है, राघव या आतिशी? इस सवाल पर राघव ने दोनों आंखों का उदाहरण देते हुए कहा कि हर किसी को अपनी दोनों आंखें प्रिय होती हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग एक परिवार हैं. नेता के लिए उसके सारे साथी प्रिय होते हैं. वहीं, आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक स्टार्टअप की तरह है. प्रतिस्पर्धा तब हो जब काम कम और लोग अधिक हों. हमारे यहां काम अधिक है और लोग कम हैं. बीजेपी हमारे नेताओं को एक-एक करके जेल में डालती जा रही है जिससे लोग और कम होते जा रहे हैं. हमारे यहां हेल्दी माहौल है.

Advertisement

पंजाब के चुनावी वादों पर क्या बोले राघव

पंजाब में ड्रग्स और गैंगस्टर को लेकर चुनावी वादों को लेकर सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा कि हम मिलकर इसे खत्म करेंगे, ये पहले की सरकारों की नीतियों की उपज है. उन्होंने लुधियाना में एक दिन पहले हुए एनकाउंटर को पंजाब सरकार की सफलता बताते हुए कहा कि ये गैंगस्टर्स के लिए संदेश है कि अगर नहीं सुधरे तो अंजाम वही होगा जो लुधियाना में हुआ. राघव ने नशे को लेकर हेरोइन और अन्य ड्रग्स की जब्ती के साथ गिरफ्तारी के आंकड़े गिनाए और कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को नशामुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है.

सुपर सीएम पर राघव ने दी सफाई

पंजाब का सुपर सीएम के आरोप पर राघव ने सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि ना मैं सीएम हूं और ना ही सुपर सीएम. मैं एक राज्यसभा सांसद हूं, मुझे वही रहने दीजिए. प्रदूषण को लेकर सवाल पर आतिशी ने कहा कि हम पंजाब में वहां से आने वाले प्रदूषण को कम करेंगे. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद पराली जलाने के मामले कम हुए हैं. दिल्ली का प्रदूषण पंजाब के साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी आता है. दिल्ली में 1300 इलेक्ट्रिक बसों की फ्लीट है जो देश में सबसे बड़ी है. फरीदाबाद, गुरुग्राम, साहिबाबाद, गाजियाबाद, नोएडा इन सभी शहरों को मिलाकर एनसीआर में शून्य इलेक्ट्रिक बसें हैं. दिल्ली और पंजाब सरकार प्रयास कर रही हैं, हम इन्हें और बेहतर करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हम नेहरू जी का योगदान कम नहीं कर सकते लेकिन सच ये है कि...: धर्मेंद्र प्रधान

डीकम्पोजर के इस्तेमाल को लेकर सवाल पर आतिशी ने कहा कि पंजाब में हर प्रयास पर काम चल रहा है. ऐसा लगता है कि प्रदूषण को बस दिल्ली की बाउंड्री दिखती है और कोई अदृश्य दीवार बनी हुई है. नोएडा के एक वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां यूपी सरकार ने स्मॉग गन लगाई हुई थी जिससे प्रदूषण का स्तर मशीन कम दिखाए. हम प्रदूषण इलेक्ट्रिक बसें लाकर कम करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement