scorecardresearch
 

Agenda Aaj Tak 2023: सज गया विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक', शिरकत करेंगे ये दिग्गज, देखें लिस्ट

Agenda Aaj Tak 2023: आजतक के मेगा कॉन्क्लेव 'एजेंडा आजतक' की आज से शुरुआत हो गई है. दिल्ली में यह दो दिन तक कार्यक्रम चलेगा. आजतक के मंच पर देश के एजेंडे से जुड़े सवालों पर चर्चा होती है. 'इस कार्यक्रम में राजनीति, बॉलीवुड और खेल जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक.
एजेंडा आजतक.

Agenda Aaj Tak 2023: विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' एक बार फिर सज गया है. दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आज यानी बुधवार से कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. यह गुरुवार तक सिलसिला चलेगा. इस दौरान आजतक के महामंच पर कई दिग्गज शिरकत करेंगे और अपनी बात रखेंगे. देश के एजेंडे पर बात करेंगे. राजनीति से लेकर मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां विचार मंथन करेंगी.

Advertisement

बुधवार को पहले दिन राजनीति से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगीं. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10.45 बजे वंदे मातरम गायन के साथ हुई. उसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने स्वागत भाषण दिया.

कली पुरी ने कहा, ये आजतक के लिए गर्व की बात है कि जहां खबर वहां हम, या फिर ये कहिए कि जहां हम वहां खबर. सच बात यह है कि न्यूज से हमारी टीम में नया जोश दौड़ता है. कुछ भी उन्हें उतना एक्साइट नहीं करता है जितना बिग्र ब्रेकिंग न्यूज. पॉलिटकल हलचल और इलेक्शन से तो हमारा न्यूज रूम इलेक्ट्रिफाइड हो जाता है. और ये सरकार हमें इस विषय में निराश नहीं कर सकती है. न खुद रुकती है और न ही हमें रुकने देती है. 

सुबह 11.15 बजे से 'नारी शक्ति' विषय पर बीजेपी की लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, शिवसेना (उद्धव) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, टीएमसी नेता सुष्मिता देव चर्चा करेंगी. दोपहर 12 बजे से 'एक साल, कितना असरदार' विषय पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. दोपहर 12.30 बजे से 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' विषय पर गायिका पलक मुच्छल, संगीत निर्देशक और गायक मिथुन बात करेंगे.

Advertisement

'चंद्रयान-3 पर होगी पर चर्चा'

दोपहर 1.30 बजे से 'अंतरिक्ष में तिरंगा' विषय पर परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन विभाग के मंत्री जितेंद्र सिंह, चंद्रयान 3 की एसोसिएट प्रोजेक्ट डायरेक्टर कल्पना कालाहस्ती, आदित्य एल-1 मिशन के परियोजना निदेशक निगार शाजी बात करेंगे.

दोपहर 2.30 बजे से 'मोदी की गारंटी' विषय पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बात करेंगे. दोपहर 3 बजे करी और साइनाइड: द जॉली जोसेफ केस, इंडिया टुडे ओरिजिनल प्रोडक्शन का 'ट्रेलर लॉन्च' किया जाएगा. दोपहर 3.05 बजे से 'ताकत वतन की' विषय पर परमवीर चक्र मानद कैप्टन योगेन्द्र यादव बात करेंगे.

'अनन्या पांडे भी आएंगी'

दोपहर 3.30 बजे 'अनन्या का एजेंडा' विषय पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे बात करेंगी. शाम 4.15 बजे 'विकसित भारत' विषय पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव (सेल्स और मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव बात करेंगे. शाम 4.45 बजे से 'सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी' विषय पर केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मंत्री मामले के मंत्री पीयूष गोयल चर्चा करेंगे. शाम 5.15 बजे से 'कांग्रेस का मिशन 2024' विषय पर  कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, AICC के मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार हिस्सा लेंगे. तीनों नेता कांग्रेस के विजन पर बात करेंगे. 

Advertisement

शाम 6 बजे 'चुनाव का एक्सप्रेसवे' विषय पर सड़क परिहन और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी विकास कार्य गिनाएंगे. शाम 6.30 बजे से 'पेस का जादूगर' विषय पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी बात करेंगे. शाम 7 बजे से '‘INDIA’ Via UP' विषय पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चर्चा करेंगे.

शाम 7.30 बजे से 'डंके की चोट पे' असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बात करेंगे. शाम 8.15 बजे 'हैट्रिक से हैट्रिक तक' विषय पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बात करेंगे.

एजेंडा आजतक' में दूसरे दिन क्या होगा?

वहीं, दूसरे दिन 14 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से 'जय हो!' विषय पर पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे और पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया बात करेंगे. सुबह 11 बजे से 'भारतीयता का पथ' विषय पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बात करेंगे. सुबह 11.30 बजे से 'कौन जीतेगा 2024?' विषय पर एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता, सी-वोटर के डायरेक्टर यशवंत देशमुख, सेफोलॉजिस्ट संजय कुमार, NITTE  एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक-शिक्षाविद संदीप शास्त्री चर्चा करेंगे.

दोपहर 12 बजे से 'ये नया कश्मीर है' विषय पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा चर्चा करेंगे. दोपहर 12.30 बजे से 'एक्टिंग का एनिमल' विषय पर एक्टर बॉबी देओल बात करेंगे. दोपहर 1 बजे से 'हम लाए हैं चट्टान से जिंदगी निकालके' विषय पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तरकाशी टनल सर्वाइवर अखिलेश, गब्बर सिंह नेगी, टनल सर्वाइवर (फोरमैन)  सबा अहमद और रैट माइनर्स मुन्ना कुरेशी ऑपरेशन की पूरी कहानी सुनाएंगे.

Advertisement

दोपहर 1.45 बजे से 'AAP का क्या होगा?' विषय पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह हिस्सा लेंगी और सरकार के कामकाज के बारे में बात करेंगी.

'दिग्गज नेता भी जुटेंगे'

दोपहर 2.45 बजे से 'किलर सूप' विषय पर एक्टर मनोज बाजपेयी, एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा, एक्ट्रेस अभिषेक बनर्जी बात करेंगे. दोपहर 3.15 बजे से 'विकसित भारत' विषय पर REC लिमिटेड के चेयरमैन विवेक कुमार देवांगन बात करेंगे. दोपहर 3.45 बजे से 'TV se OTT Tak' विषय पर एक्टर मोहित रैना चर्चा करेंगे. शाम 4.15 बजे से 'मुहर लगेगी जात पर' विषय पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, जदयू के नेता केसी त्यागी, RLJD के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा बात करेंगे.

दोपहर 4.45 बजे से 'बधाई हो!' विषय पर एक्टर गजराज राव बात करेंगे. शाम 5.15 बजे से 'वोटर एक्सप्रेस' विषय पर रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव बात करेंगे. शाम 5.45 बजे से 'ओलंपिक- हम होंगे कामयाब' विषय पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद  पी. टी. उषा बात करेंगी.

'एजेंडा आजतक में अमित शाह भी होंगे शामिल'

शाम 6.15 बजे से 'बाबा ये बिंदास है' विषय पर बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा करेंगे. शाम 7 बजे से 'बॉलीवुड की नई धड़क' विषय पर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर बात करेंगी. शाम 8 बजे 'जीत की गारंटी' विषय पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह चर्चा करेंगे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement