scorecardresearch
 

BJP बनाम INDIA गठबंधन और तीसरा कौन? चुनाव विश्लेषकों ने बताया 543 सीटों का गणित

पांच राज्यों के चुनाव नतीजें आने के बाद अब हलचलें लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ गई हैं. 2024 के चुनाव में कहां-कहां बीजेपी और इंडिया गठबंधन की फाइट है, कहां और कौन तीसरा प्रतिद्वंदी है? इंडिया गठबंधन के लिए क्या चुनौतियां हैं? चुनाव विश्लेषकों ने बताया है.

Advertisement
X
यशवंत देशमुख, संजय कुमार और प्रदीप गुप्ता
यशवंत देशमुख, संजय कुमार और प्रदीप गुप्ता

पांच राज्यों के चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें 2024 के लोकसभा चुनाव पर हैं. विचारों के महाकुंभ एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर भी गुरुवार को इसे लेकर मंथन हुआ. एजेंडा आजतक 2023 के 'कौन जीतेगा 2024?' सेशन में एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन और डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता, सी-वोटर के डायरेक्टर यशवंत देशमुख, सेफोलॉजिस्ट संजय कुमार और NITTE एजुकेशन ट्रस्ट के अकादमिक निदेशक संदीप शास्त्री ने इसे लेकर अपनी बेबाक राय रखी, इंडिया टुडे टीवी और आजतक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.

Advertisement

अगस्त 2023 में आए मूड ऑफ दी नेशन सर्वे में बीजेपी को 287 सीटें मिलने का अनुमान था. 2024 के चुनाव में ये आंकड़े कहां देखते हैं, इस सवाल के जवाब में संदीप शास्त्री ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लोग फर्क करते हैं. लोकसभा चुनाव में चार म के बारे में लोग चर्चा करेंगे. मोदी, महिला, मजबूरी और मंदिर चार महीने बाद के चुनाव में इसका नतीजा देखने को मिला है.

संदीप शास्त्री
संदीप शास्त्री

साढ़े नौ साल सरकार चलाने के बाद भी पीएम मोदी की लोकप्रियता कम नहीं हो रही है. एक एजेंसी की ताजा रेटिंग में पीएम मोदी 76 फीसदी लोकप्रियता के साथ शीर्ष पर हैं. पीएम मोदी बार-बार नंबर वन क्यों आ रहे हैं? इस सवाल पर संजय कुमार ने कहा कि कोई विपक्ष में नहीं है, इसलिए उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती है. ये एक इंडोर्समेंट है कि पीएम मोदी पॉपुलर हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 20 साल के राजनीतिक इतिहास देखें तो दुनिया में इतनी कॉन्स्टैंट पॉपुलैरिटी किसी लीडर की नहीं दिखी.

Advertisement
संजय कुार
संजय कुमार

विधानसभा चुनाव से क्या लोकसभा के नतीजे तय हो गए या ये कहना जल्दबाजी होगा. इस सवाल पर यशवंत देशमुख ने कहा कि क्रिकेट का उदाहरण देते हुए क्लाइव लॉयड के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज टीम को क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन टीम बताया और इंग्लैंड के साथ हुए एक मैच का भी जिक्र किया. उन्होंने पीएम मोदी की विवियन रिचर्ड्स से की और कहा कि उनके आउट होने की संभावना नहीं दिख रही. वे बोर होकर जबतक अपना विकेट फेंक कर ना चले जाएं. यशवंत देशमुख ने कहा कि म्यूनिसिपल इलेक्शन हो या विधानसभा का, पीएम मोदी 24 घंटे कैंपेनिंग मोड में रहते हैं. वोटर्स को भी ये गिल्ट में डालता है कि यार यहां तो हमने पलट दिया लेकिन मोदी को वोट देना है.

चुनाव में क्या होते हैं विषय? प्रदीप गुप्ता ने बताया 

2019 के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी,सपा, डीएमके के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए 2024 चुनाव के परिणाम को लेकर सवाल का प्रदीप गुप्ता ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में तीन ही विषय होते हैं- दावे, वादे और इरादे. कोई भी इतिहास भविष्य के परिणाम पर असर नहीं डालता. वर्तमान परिदृश्य में जो सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियां हैं, उन पर चर्चा की जा सकती है. सामने इतनी बड़ी इनकम्बेंट गवर्नमेंट है जिसे हरा पाना मुश्किल है. विपक्ष तैयारी में जुटा है. अगर विपक्ष एक उम्मीदवार दे तो मुश्किल हो सकती है. बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, पॉंडिचेरी, महाराष्ट्र, कर्नाटक और लद्दाख की 168 सीटों पर एक उम्मीदवार देने की स्थिति विपक्ष के लिए बनती दिख रही है.

Advertisement
प्रदीप गुप्ता
प्रदीप गुप्ता

उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में लेफ्ट, पंजाब, दिल्ली और गुजरात में आम आदमी पार्टी है. 88 सीटों पर क्या एक उम्मीदवार पर सहमति बन सकेगी, ये देखना होगा. 153 सीटों पर एक उम्मीदवार संभव ही नहीं है. यूपी, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, इन 153 सीटों पर बाइपोलर कॉन्टेस्ट की स्थिति नहीं बनती दिख रही. 134 सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला है. इनमें नॉर्थ ईस्ट और असम की करीब 25 सीटों पर कुछ कह नहीं सकते वाली स्थिति है जहां रीजनल पार्टियां भी है. कांग्रेस की फ्लेक्सिबिलिटी 3-1 की हार के बाद कह सकते हैं कि कम होगी.

ये भी पढ़ें- लंबे युद्ध के लिए क्या रणनीति हो, किन चीजों की जरूरत सेना को होगी? पूर्व सेनाध्यक्षों ने गिनाईं भविष्य की जरूरतें

दो सौ सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस की सीधी फाइट

बीजेपी बनाम कांग्रेस, बीजेपी बनाम क्षेत्रीय पार्टी और कांग्रेस बनाम क्षेत्रीय पार्टी, तीन तरह की सीटें हैं. बीजेपी और कांग्रेस की कमजोर और मजबूत सीटों के आंकड़ों को लेकर सवाल पर यशवंत देशमुख ने कहा कि सौ सीटें वो जहां बीजेपी कॉन्टेस्ट में नहीं है. दो सौ सीटें ऐसी जहां बीजेपी और कांग्रेस की सीधी फाइट है जहां बीजेपी का स्ट्राइक रेट 90 से भी ज्यादा है. बची 243 ऐसी हैं जहां बीजेपी और क्षेत्रीय दलों की फाइट है.

Advertisement

कैसे 400 सीटों तक पहुंच सकती है बीजेपी?

यशवंत देशमुख ने कहा कि बीजेपी अगर कांग्रेस वाला स्ट्राइक रेट क्षेत्रीय पार्टियों वाली सीटों पर रेप्लिकेट करती है तो 400 सीटें भी संभव है. पांच साल पहले एजेंडा के मंच पर मैंने कहा था कि एनडीए को पांच परसेंट का अपस्विंग मिल रहा है. इसबार बीजेपी को अकेले तीन परसेंट का अपस्विंग मिल रहा है और बीजेपी अकेले 40 परसेंट वोट शेयर का मार्क क्रॉस करेगी. इसका मतलब ये नहीं है कि जिन सौ सीटों पर बीजेपी नहीं है वहां कोई चमत्कार होने जा रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का वोट शेयर 60 फीसदी को क्रॉस कर सकता है.

यशवंत देशमुख
यशवंत देशमुख

प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बाइपोलर कॉन्टेस्ट में 40-42 परसेंट वोट शेयर के बावजूद पार्टी हारती है, हमने राजस्थान में देख लिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीजेपी पहले से बेहतर नजर आ रही है लेकिन अपोजिशन को भी आप इग्नोर नहीं कर सकते. वह भी अखाड़े में पूरी तैयारी के साथ आएंगे. सीटों के अनुमान को लेकर संदीप शास्त्री ने कहा कि यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्य सीटों का फैसला करेंगे. उन्होंने इंडिया गठबंधन की दो समस्याएं बताईं और कहा कि सीट बंटवारा और वोट ट्रांसफर बड़ी चुनौती होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- स्कूलों में 10+2 की जगह आया 5+3+3+4 फॉर्मेट क्या है, शिक्षामंत्री प्रधान ने समझाया

2024 के चुनाव का एजेंडा क्या रहने वाला है, इसे लेकर भी तीनों ने अपनी-अपनी राय रखी. इससे पहले प्रदीप गुप्ता से ये सवाल भी हुआ कि आप जो डांस करते हैं, उसकी प्रैक्टिस करते हैं या अपने आप हो जाता है? इस सवाल का प्रदीप गुप्ता ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया. उन्हों कहा कि जब एक क्रिकेटर विकेट ले ले तो खुशी में हाथ-पैर थोड़े बहुत चल जाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement