Agenda Aajtak 2024: एजेंडा आजतक 2024 के पहले दिन यानी शुक्रवार को शिक्षा की परीक्षा सेशन में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पेपर लीक्स, परीक्षा कराने के पैटर्न से लेकर छात्रों की निर्भरता कोचिंग सेंटर से कम करने जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
कोचिंग सेंटर पर निर्भरता कम करना हमारी प्राथमिकता
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वह आने वाले साल में वह कोचिंग सेंटर से छात्रों की निर्भरता कम करने के एजेंडे पर काम करना चाहते हैं. यह हमारी जिम्मेदारी भी है. हमारी कोशिश रहेगी कि कोई छात्र कोचिंग सेंटर ना जाए. हम अपने सिस्टम को इतना व्यवस्थित करना चाहते हैं कि किसी भी एट्रेंस एग्जाम को निकालने के लिए लिए छात्रों को कोचिंग की जरूरत ही ना पड़े.
कोचिंग सेंटर पर निर्भरता कम करने के प्लान पर काम शुरू
धर्मेंद्र प्रधान आगे बताते हैं कि उन्होंने इसको लेकर कदम उठाना भी शुरू कर दिया है. आईआईटी में 19000 सीट है. इस साल 19000 हजार चुने गए छात्रों में 2 हजार नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के छात्र हैं. इनको कोचिंग की जरूरत नहीं पड़ी. इसके अलावा आईआईटी कानपुर भी एक ऐसा AI ऐप लेकर आया है, जो प्रजेंट टाइम में ही तुरंत छात्रों की मदद करेगा. इसके अलावा NEP की भी प्रमुख सलाह यही है कि सिस्टम को इतना व्यवस्थित किया जाए कि छात्रों को कोचिंग की तरफ ना जाना पड़े.
जीरो एरर एंट्रेंस एग्जामिनेशन कराएंगे
इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान ने पेपर लीक्स पर बात करते हुए कहा कि एंट्रेंस एग्जामिनेशन में कैसे जीरो एरर हो ये हमारी जिम्मेदारी है. इसके लिए हम कई सारे इंटरनल रिफार्म लेकर आ रहे हैं. इसी पैटर्न पर एरर फ्री मेडिकल, जेई और अन्य परीक्षाएं कराएंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार ने एंट्रेस एग्जामिनेशन में चीटिंग कराने और करने वालों के लिए सख्त कानून भी लेकर आया है. हम कंप्यूटर बेस्ड और पेपर पेन दोनों को ब्लेंड करके एरर फ्री परीक्षा कराने की कोशिश करेंगे. इसके लिए हमने राज्य सरकारों से भी मदद मांगी है.