Agenda AajTak 2024: एजेंडा आजतक के दूसरे दिन के पहले सेशन- 'एक हैं तो सेफ हैं?' में कांग्रेस की प्रवक्ता मुमताज पटेल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, सीनियर पत्रकार आशुतोष, शिवसेना (शिंदे) लीडर शाइना, राजनीतिक विश्लेषक रजत सेठी, सीनियर पत्रकार प्रभु चावला, यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह और ITA के संस्थापक अनु रंजन के बीच चर्चा हुई.
इस दौरान शिवसेना (शिंदे) लीडर शायना एसी ने कहा, "'एक हैं, तो सेफ हैं' हमारे नेता एकनाथ शिंदे और बाला साहेब ठाकरे का विचार रहा है कि मराठी अस्मिता और स्वाभिमान का समर्थन हो. इसी लक्ष्य को लेकर पीएम मोदी ने ये जो नारा दिया है वो पूरे देश के लिए है."
शाइना एनसी ने कहा कि 'एक हैं, तो सेफ हैं' देश की एकता और अखंडता के लिए एक महामंत्र बन गया है कि लेकिन कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक कैसे अपने नैरो माइंड वोट पॉलिटिक्स में फंसी हुई है साफ दिखाई देता है.
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए एक एजेंडा चला रहे हैं, जिसका एक ही मकसद है कि उनके वोट अपने पक्ष में करना."
'एक हैं, तो सेफ हैं' के बल पर सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना- शाइना एनसी
शाइना एनसी ने कहा, "महाराष्ट्र चुनाव के दौरान ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने एक पत्र लिखा, जिसमें कांग्रेस और एमवीए के लिए मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ मांगे की गई थी, जिन पर कहा गया कि उनकी सरकार बनी तो ये मांगें पूरी की जाएंगी. इसके बाद मराठी मुस्लिम सेवा संघ ने दुष्ट प्रोपेगैंडा किया."
उन्होंने आगे कहा कि 'एक हैं, तो सेफ हैं' महामंत्र के बल पर इस बार बीजेपी के महायुति गठबंधन को 288 में 230 सीटों पर जीत मिली. पिछले पचास सालों में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना. ये विजय साबित करती है कि जब हम सब एक होते हैं, तो हर मुश्किल से लड़ने की शक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें: एक हैं, "'एक हैं तो सेफ हैं' पर बहस, शहजाद पूनावाला बोले- यह चुनाव नहीं, देश का नारा
'देश की मजबूती सिर्फ समाज तक नहीं...'
शिवसेना (शिंदे) लीडर शाइना ने कहा कि 'एक हैं, तो सेफ हैं' न सिर्फ एक राजनैतिक स्लोगन बल्कि एक सामाजिक ब्लू प्रिंट है. एससी, एसटी और ओबीसी सभी को एक सूत्र में बांधने का मंत्र है. ये मंत्र दिखाता है कि देश की मजबूती सिर्फ समाज तक नहीं संभव है, यह हमारे एक होने से ही मुमकिन है.