Agenda AajTak 2024: एजेंडा आजतक के दूसरे दिन के पहले सेशन- 'एक हैं तो सेफ हैं?' में कांग्रेस की प्रवक्ता मुमताज पटेल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, सीनियर पत्रकार आशुतोष, शिवसेना (शिंदे) लीडर शायना, राजनीतिक विश्लेषक रजत सेठी, सीनियर पत्रकार प्रभु चावला, यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह और ITA के संस्थापक अनु रंजन के बीच चर्चा हुई.
'एक हैं, तो सेफ हैं' के सवाल पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "ये कोई चुनाव नहीं, देश का नारा है. संविधान में जो सांसद शपथ लेते हैं वो यही कहते हैं कि एकता और अखंडता अक्षुण रखूंगा. लकड़ियां एक साथ रहती हैं, तो नहीं टूटती हैं. अफगानिस्तान, कश्मीर और बांग्लादेश में हिंदू बंटे तो कटे."
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के एक विज्ञापन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये दल आपको जातियों में बाटेंगे और कभी आपको भारतीय की तरह नहीं देखते हैं. कांग्रेस और इंदिरा गांधी ने यह भी कहता था कि जातियों में बांटना नहीं है, अनुशासन और एकता ही देश की सफलता है, तो क्या वो बांटने का काम कर रही थी.
यह भी पढ़ें: Agenda Aaj Tak 2024: 'हमारे चाचा पहले थाली खींचते थे, अब पैर छू रहे हैं', नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने कसा तंज, देखें
'इससे मुसलमान और डेमोक्रेसी सेफ है...'
शहजाद ने कहा, "अगर ये नारा नकारात्मक है, तो सकारात्मक क्या है. क्या गजवा-ए-हिंद की बात करना और मुस्लिम आरक्षण की बात करना सेक्युलर है? एक है, तो सेफ है तभी मुसलमान सेफ है. हिंदू एक है, तो मुसलमान और डेमोक्रेसी सेफ है."
शहजाद पूनावाला ने कहा कि 'एक हैं, तो सेफ हैं' नारा संविधान, जुबान, मोदी के काम में और मुहम्मद और राम में भी है.