scorecardresearch
 

राहुल गांधी घर-ट्विटर से बाहर तो निकले, भारत जोड़ो यात्रा पर बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

Agenda AajTak 2022: एजेंडा आजतक के महामंच पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात, हिमाचल विधानसभा चुनाव पर खुलकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि वह कम से कम घर और ट्विटर से बाहर तो निकले.

Advertisement
X
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एजेंडा आजतक में कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एजेंडा आजतक में कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की

Agenda AajTak 2022: एजेंडा आजतक के महामंच पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात, हिमाचल विधानसभा चुनाव पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि वह घर से बाहर निकले, ट्विटर से बाहर निकले, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बाहर तो निकले. भारत की गर्म हवाओं के थपेड़े लगे. इससे उन्हें पता तो लगा कि भारत कैसा है. इससे उन्हें बहुत सीखने का मौका मिला होगा.

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा नहीं, ये तोड़ो यात्रा है, ये प्रायश्चित यात्रा है, क्योंकि धारा 370 जवाहरलाल नेहरू ने लगाई, जिसे पीएम मोदी ने हटाई. साथ ही कहा कि आप देश जोड़ने चले हो, लेकिन जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े हो जाते हो. नारे लगाते हो. जो लोग देश को तोड़ने की बात करते हैं, वही आपके दाएं-बाएं चल रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि  हम 18 करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं. हम इतनी बड़ी पार्टी ऐसे बने कि पहले हम जाकर पर्ची कटवाते थे, और मेंबर बनाते थे. लेकिन हमने बाद में इसे डिजिटलाइज कर दिया. हमने कहा कि जो भी बीजेपी का मेंबर बनना चाहते हैं, वह एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके बाद हम 18 करोड़ की पार्टी बन गए हैं.

Advertisement

नड्डा ने कहा कि हम अब Know BJP के जरिए अंतर्राष्ट्रीय पार्टियों के साथ संबंध बना रहे हैं. हम राजदूतों के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर में इंटरेक्शन किया है. पहले हम गांव पकड़ा, फिर बूथ, फिर पन्ना, फिर डोर टू डोर. घर से घर का संपर्क कर रहे हैं. 

जेपी नड्डा का बतौर बीजेपी अध्यक्ष का कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है. क्या उन्हें एक्सटेंशन मिलेगा? इस सवाल के जवाब में जेपी नड्डा ने कहा कि मैंने लंबे समय तक पीएम मोदी के साथ काम किया है, उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. साथ ही कहा कि चाहें पीएम मोदी हों या हम हों, हमेशा यही इच्छा रखते हैं कि आगे क्या. इसमें सभी की आशाएं भी हैं आकांक्षाएं भी हैं. 

चुनाव के नतीजों से पहले जेपी नड्डा के मन में क्या चलता है, इसके जवाब में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यह हर व्यक्ति पर निर्भर करता है. क्योंकि कुछ लोग बहुत इमोशनल होते हैं. कुछ तुरंत रिएक्ट करते हैं. अगर कोई घटना मुझे बुरी लगती है तो मतलब कि हमारी 18 करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी को बुरी लगती है, उसे हम सब मिलकर सुधार लेंगे. मैं सभी से कहता हूं कि चिंता नहीं, चिंतन करो, तभी नजीते निकलेंगे. नड्डा ने कहा कि आपकी गंभीरता इसी बात पर निर्भर करती है कि आप विपरीत परिस्थितियों में कैसे व्यवहार करते हैं.

Advertisement

2024 में क्या रिवाज तोड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में जेपी नड्डा ने कहा कि हम चुनाव के लिए लग चुके हैं. पिछले एक साल से हम तैयारी कर रहे हैं. भारत की जनता मोदी जी को अपना आशीर्वाद देगी. देश की जनता मजबूती से बीजेपी के साथ खड़ी होगी. एजेंडा आजतक में जेपी नड्डा ने बताया कि अगले एक साल के लिए उनका एजेंडा क्या है. नड्डा ने कहा कि हर बूथ भाजपा, हर घर भाजपा


ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement