scorecardresearch
 

'एक हैं तो सेफ हैं' पर बहस, मुमताज पटेल बोलीं-ये नारा भारत के विचार को कमजोर करता है

कांग्रेस नेता मुमताज पटेल एक हैं तो सेफ हैं स्लोगन पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि हमें किससे सेफ होना है. कौन हमारा दुश्मन है? यह नारा पूरी तरह अपने उद्देश्य, प्रभाव और भारत के विचार और संविधान के भावना से मेल ही नहीं खाता है.

Advertisement
X
Mumtaz Patel
Mumtaz Patel

एजेंडा आजतक के दूसरे दिन यानी शनिवार को एक हैं तो सेफ हैं सेशन में कांग्रेस की प्रवक्ता मुमताज पटेल, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, भाजपा की तरफ से शहजाद पूनावाला , शिवसेना शिंदे नेता शायना एनसी, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष, राजनीतिक विश्लेषक रजत सेठी ने भी हिस्सा लिया. इस मुद्दे पर सभी वक्ताओं ने जोरदार तरीके से अपनी बात रखी. कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने एक हैं तो सेफ है नारे पर भाजपा को आड़े हाथों लिया.

Advertisement

ये नारा संविधान की भावना के खिलाफ

मुमताज पटेल इस स्लोगन पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि हमें किससे सेफ होना है. कौन हमारा दुश्मन है. पहली नजर में ये नारा एकता का अपील लगता है. लेकिन गहराई से सोचेने पर समझ आता है कि यह नारा अपने उद्देश्य, प्रभाव और भारत के विचार और संविधान के भावना से मेल ही नहीं खाता है. 

ये भाषा विभाजनकारी 

मुमताज पटेल आगे कहती हैं कि हमें किसके खिलाफ एक होने की आवश्यकता है. इस तरह की भाषा हमारे देश के लिए विभाजनकारी हो सकती है. क्या इस नारे के जरिए हमें किसी विशेष समुदाय, विचारधारा या समुह के खिलाफ एकजूट होने को कहा जा रहा है. क्या हमें किसी विशेष संस्कृति और धर्म के हिसाब से चलना होगा. अगर ऐसा है तो यह संविधान के खिलाफ हैं. देश के हर नागरिक को अपनी पहचान का अधिकार है. क्या बीजेपी राजनीतिक असहमति, अल्पसंख्यकों या उन लोगों के खिलाफ एक होने की कह रही है जो उनसे उनके कामों की जवाबदेही मांगते हैं. ऐसी सोच देश के बहुत ही खतरनाक साबित होगी. 

Advertisement

बीजेपी ध्यान भटकाना चाहती है

मुमताज पटेल कहती हैं कि एक हैं तो सेफ हैं का नारा भारत के विचार को कमजोर करता है. विविधिता में एकता ही हमारे देश का सिद्धांत है. बीजेपी इस नारे के माध्यम से आर्थिक असमानता, बेरोजगारी से ध्यान हटाकर बेकार मुद्दों में ध्यान भटकाना चाहती है. ये ऐसा नारा है जो जोड़ता नहीं बांटता है. हमको बंटना नहीं है. हमने तो यही सीखा है यूनाइटेड इंडिया सेफ इंडिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement