पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 'एजेंडा आजतक' में गुजरात चुनाव में दावों को लेकर कहा कि हर दिन तो कोहली भी सेंचुरी नहीं लगाता. हम कांग्रेस की तरह मैदान नहीं छोड़ते बल्कि मेहनत करते हैं. पंजाब से हमारी एंट्री गुजरात में हो गई है और हम गोवा में हैं. अब आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी भी बन गई है.
भगवंत मान से पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने लिखकर दावा किया था और आईबी की रिपोर्ट का हवाला भी दिया था. इस पर भगवंत मान ने कहा कि हर दिन तो कोहली भी सेंचुरी नहीं लगाता. केजरीवाल में लिखकर देने की हिम्मत तो है. उसके बाद हम मेहनत करते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं करते कि आपको लिखकर दे दिया और कांग्रेस की तरह मैदान छोड़ दिया. सीएम भगवंत ने बताया कि गुजरात में 7-8 हजार किमी की यात्रा की, लेकिन कांग्रेस का कोई प्रचार नहीं दिखाई दिया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें गुजरात में 13 फीसदी वोट मिले हैं. इसके अलावा हमारे 5 विधायक भी बने हैं. हम जीरो से 5 पर आए हैं, इसलिए हमारी हार नहीं है. इसके साथ ही पंजाब सीएम ने बीजेपी और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तीन चुनावों में बीजेपी को केवल एक पर जीत मिली है. हिमाचल प्रदेश और एमसीडी में बीजेपी हारी है. अगर पीएम मोदी के चेहरे पर गुजरात में जीत मिली है तो फिर हिमाचल प्रदेश में क्या दूसरा चेहरा लेकर गए थे.
इसके साथ ही गुजरात में सीएम फेस ईशुदान गढ़वी, गोपाल इटालिया और अल्पेश कठीरिया के चुनाव हारने पर कहा कि हमने कोई कमी नहीं छोड़ी. बाकी जनता है. हमने कोई नफरत की बात नहीं की. हमने बिजली, स्कूल, पेपर लीक, सड़क की बात की. कई बार छोटी पार्टियां नंबर में कम रह जाती हैं, लेकिन बड़ी पार्टियों का एजेंडा सेट करवा लेती हैं.
भगवंत मान से जब पूछा गया कि हिमाचल की 17 सीटों पर नोटा से भी कम वोट आए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की केरल में सभी सीटों पर जमानत जब्त हुई है. उसके तमिलनाडु में क्या हुआ. गुजरात में हमारे तो 5 आए तो हार गए. बीजेपी के एमएलए की एक सीट आ गई तो बीजेपी का खाता कुल गया तो क्या हमारे खाते को खाता नहीं मानते आप. हमने ट्राई किया तो दो राज्यों में आ गए, चार राज्यों में हमारा खाता है.
सीएम भगवंत ने कहा कि पंजाब से गुजरात में हमारी एंट्री हो गई है. गोवा में भी हम हैं. राष्ट्रीय पार्टी बन गए हैं. आने वाले दिनों में और मेहनत करेंगे और कहां कमी रह गई उसको लेकर आत्ममंथन करेंगे. उसके बाद आगे बढ़ेंगे.