साल 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. इन चुनावों को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एजेंडा आजतक के दूसरे दिन, शनिवार को '27 में मिलेगी सत्ता' सेशन में आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे पर बात की.
क्या UP विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा साथ लड़ेंगे?
अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि क्या UP चुनाव में कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी साथ लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा-बिल्कुल साथ लड़ेंगे, अभी तो हम दोनों साथ ही हैं. हालांकि हाल ही में हुए उपचुनावों में सपा ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी थी. इस पर अखिलेश से सवाल किया गया कि विधानसभ चुनावों में उपचुनावों वाली रणनीति तो देखने को नहीं मिलेगी. इस पर अखिलेश ने कहा-उस समय भी कोई नई रणनीति बन जाएगी, हम नए रास्ते खोजने वाले लोग हैं. कोई नई रणनीति बनाई जाएगी.
इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर क्या बोले अखिलेश यादव?
हालांकि इंडिया गठबंधन में राहुल गांधी की दावेदारी बढ़ने की बात पर अखिलेश यादव कुछ कहने से बचते नजर आए. अखिलेश ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं. ये कांग्रेस पार्टी तय करेगी कि उसे क्या फैसला लेना है. आगे जब उनसे पूछा गया कि इंडिया गठबंधन के लिए कोई उद्धव ठाकरे के लिए बोलता है, कोई ममता बनर्जी के लिए बोलता है, कोई राहुल गांधी के लिए बोलता है, कोई आपके लिए क्यों नहीं बोलता है. इस पर उन्होंने कहा कि क्योंकि मैं दूसरों के लिए बोलता हूं.
अखिलेश ने कहा कि अब मैं किसके लिए बोलता हूं ये नाम नहीं बता सकता क्योंकि ये हमारे गठबंधन का इंटरनल मामला है. देखिए मैं सिर्फ यूपी तक केंद्रित हूं. क्योंकि मैं मानता हूं कि मैं इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि पूरे देश को देखूं. मैं सिर्फ यूपी के लिए काम करता हूं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव हुआ. इसमें फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटे थीं.
समाजवादी पार्टी ने इन 9 सीटों में से कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी थी. सपा द्वारा कांग्रेस को एक भी सीट न देने पर सवाल किया गया तो अखिलेश ने कहा, 2027 तक बहुत सी चर्चाएं होंगी और ये जमाना ऐसी है कि बहुत सी अफवाह फैलाई जाएंगी, बहुत तरह की बातें होंगी.