एजेंडा आजतक के दूसरे दिन, शनिवार को '27 में मिलेगी सत्ता' सेशन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिस्सा लिया और जमकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे मौके पर चुनावी समीकरणों के साथ-साथ EVM और पुलिस प्रशासन पर भी बात हुई.
"EVM से हराकर ही EVM को हटाऊंगा"
अखिलेश यादव ने एक बार फिर EVM और यूपी में पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए. अखिलेश ने कहा, "EVM से हराकर ही EVM को हटाऊंगा और मैंने लोकसभा में भी कहा, अगर मैं ईवीएम से यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीट भी जीत जाऊंगा, तब भी ईवीएम हटाऊंगा. दुनिया के बहुत सारे मुल्क, जो विकसित हैं, वो ईवीएम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. जर्मनी जैसा देश, जो कई मायनों में सबसे ज्यादा ताकतवर है, वो अपने देश में ईवीएम के इस्तेमाल को असंवैधानिक बोलता है."
सबसे भरोसेमंद तरीका बैलेट पेपर
अखिलेश ने आगे कहा, ईवीएम के अगर एक वोट पर भी भरोसा नहीं है तो ईवीएम को हटा देना चाहिए. ईवीएम के विरोध के बीच अखिलेश यादव ने चुनाव के लिए सबसे भरोसेमंद तरीका बैलेट पेपर को बताया. उन्होंने कहा कि वोट किसने डाला है, ये पता नहीं चलना चाहिए. ईवीएम से ये पता चलता है कि किस मोहल्ले ने किसको वोट दिया है. इसकी वजह से दुश्मनी बढ़ाई जा रही है.
"कई जगह पुलिस ने चुनाव लड़ा"
अखिलेश यादव ने यूपी में हुए चुनावों के दौरान पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए. अखिलेश ने कहा, "कई जगह पुलिस ने चुनाव लड़ा, मतदान किया और मतदान करवाया. इसको लेकर कई सारे वीडियो भी सामने आए. कई महिलाओं ने लड़ाईयां लड़ी और वोट डाले गए. मेरे पास 300 से अधिक वीडियो हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि चुनाव के दिन पुलिस प्रशासन क्या कर रही थी."