scorecardresearch
 

'आतिशी अस्थाई मुख्यमंत्री, चुनाव जीतने के बाद मैं ही बनूंगा CM', आजतक से बोले केजरीवाल

Agenda AajTak Delhi: एजेंडा आजतक के मंच पर अरविंद केजरीवाल ने ये साफ कर दिया कि अगर आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव जीत जाती है, तो सीएम वो खुद बनेंगे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के होटल ला मेरेडियन में शुक्रवार को एजेंडा आजतक 2024 के मंच पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुलकर दिल की बात कही. इस दौरान उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री वो खुद बनेंगे. 

Advertisement

एक छोटे से सवाल का जवाब देते हुए केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से जुड़े कुछ संशयों को साफ कर दिया. जब उनसे पूछा गया कि एलजी ने आतिशी की काफी बड़ाई की है और उन्हें आपसे 1000 गुना अच्छा कहा है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  इससे मुझे काफी खुशी है. मैं उनसे यही निवेदन करता हूं कि देखिए वोट आतिशी के नाम पर दें या मेरे नाम पर दें, लेकिन वोट झाडू पर ही दें. 

'सीएम तो मैं ही बनूंगा'
इसी बातचीत के दौरान जब पूछा गया कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव जीत जाती है तो सीएम कौन बनेगा. इस पर केजरीवाल ने साफतौर पर कहा कि ये चुनाव अरविंद केजरीवाल के नाम पर लड़ा जा रहा है. इसलिए सीएम तो मैं ही बनूंगा. आतिशी तो अस्थाई तौर पर हैं. 

Advertisement

'आतिशी सिर्फ एक निश्चित समय के लिए है अस्थाई सीएम'
आगे उन्होंने कहा कि देखिए जब मैं जेल से बाहर आया तो मेरे ऊपर आरोप लगा कि केजरीवाल जेल गया, केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, केजरीवाल ने ये किया, वो किया. कोर्ट ने तो बेल दे दी मुझे, लेकिन जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है. इसलिए मैंने ये निर्णय लिया है कि जबतक जनता मुझे ईमानदार घोषित नहीं कर देती, तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. 

'ईमानदार घोषित होने के लिए जीतूंगा चुनाव'
केजरीवाल ने कहा कि अगर जनता मुझे वोट देकर दोबारा चुनती है तो मैं मानूंगा जनता ने मुझे ईमानदार घोषित कर दिया है. तभी मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा. इसिलए मैंने इस्तीफा दिया और उस बीच के पीरिएड के लिए आतिशी जी सीएम बनीं. 

इस बार आप के कई उम्मीदवारों के कटे हैं टिकट
वहीं कई लोगों के टिकट कटने और क्षेत्र बदले जाने पर उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीतने के लिए लड़ते हैं. हम सर्वे कराते हैं कि कौन चुनाव जीत सकता है. हम परफॉरमेंस देखते हैं. पिछले परफॉरमेंस से तुलना करते हैं, तब ही उम्मीदवार का चुनाव करते हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement