Arvind Kejriwal in Agenda Aaj tak: एजेंडा आजतक में आए अरविंद केजरीवाल ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. पंजाब के सीएम बताया कि पंजाब में आम आदमी की बढ़ती सक्रियता से लेकर कई मुद्दों पर बात की. भाषण की शुरुआत में वह बोले अयोध्या के लिए ट्रेन की हरी झंडी दिखाकर आ रहा हूं. केजरीवाल ने ये भी कहा पंजाब को ईमानदार राजनेता और ईमानदार राजनीति चाहिए.
वह बोले, पूरा पंजाब ही हमारा है. चाहें जीत हो हार हो. पंजाब में इस बार सफलता जरूर नहीं मिलेगी, अमरिंदर सिंह के जाने से क्या आप को फायदा हुआ है. इस पर केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उनमें से कुछ नहीं किया है. अमरिंदर सिंह भी कुछ कर नहीं पाए, अब चरणजीत सिंह चन्नी आए हैं. लेकिन वह वादे-वादे पर कर रहे हैं. कुछ कर नहीं पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जो भी मैं बोलता हूं, वह करता हूं. उन्होंने कहा कि हर महिला को 1 हजार रुपए देने की बात कही है, यह कुल मिलाकर दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण का प्रोगाम होगा. जैसे दिल्ली में विकास हुआ है, वैसा ही विकास हर जगह होगा. वहीं अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि वह दिल्ली में ही रहेंगे और दिल्ली छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं. वहीं सिद्धू पर अरविंद केजरीवाल नरम क्यों रहते हैं, उन्होंने कहा कि कोई पार्टी में नहीं आ रहा है. हम उनकी तारीफ कर देते हैं. विपक्ष के अच्छे कामों की तारीफ करनी चाहिए.