scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में था ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का फॉर्मूला? भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब

भूपेश बघेल ने एजेंडा आज तक के मंच से अपनी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की साथ ही सियासी मसलों पर भी खुलकर बात की.

Advertisement
X
भूपेश बघेल
भूपेश बघेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छत्तीसगढ़ में है कांग्रेस की सरकार- भूपेश बघेल
  • कहा- 3 साल पूरे हो गए, अब ढाई साल की बात कहां

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को एजेंडा आज तक कार्यक्रम के सेशन सिंघासन छत्तीसी में शिरकत की. भूपेश बघेल ने एजेंडा आज तक के मंच से अपनी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की साथ ही सियासी मसलों पर भी खुलकर बात की. भूपेश बघेल ने ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को लेकर सवाल पर कहा कि सरकार के अब तीन साल पूरे होने को हैं. ढाई-ढाई साल के सीएम की बात ही नहीं रही अब. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. पार्टी हाईकमान तय करेगा कि सीएम कौन होगा.

भूपेश बघेल ने कहा कि तीन साल पहले हाईकमान ने जो आदेश दिया उस भूमिका का अब तक निरंतर निर्वहन कर रहा हूं. आगे भी करता रहूंगा. उन्होंने अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी पर तंज भी किए.

सीएम बघेल ने साथ ही केंद्र सरकार पर कांग्रेस पार्टी के शासन वाले राज्यों की सरकार के साथ भेदभाव का आरोप भी लगाया और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भी सवाल उठाए. भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत 40 फीसदी फीसदी पैसा राज्य सरकारें देती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement