मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में शमिल हुए. इस दौरान मध्य प्रदेश में 2020 में हुए 'ऑपरेशन लोटस' किस नेता के दिमाग की उपज के सवाल पर शिवराज सिंह ने कहा कि यह तो राहुल गांधी और कमलनाथ के दिमाग में आया होगा, क्योंकि एक-दो नहीं, बल्कि 24-25 विधायकों को आप संभाल नहीं सकते. विधायकों को आप संभाल नहीं पा रहे हैं और दूसरों को दोष दे रहे हैं.
ऑपरेशन लोट्स के पीछे जानें किसका दिमाग
शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर मेरे मित्र जो आए हैं, वे बताते हैं कि जब वे कमलनाथ के पास जाते थे तो वे कहते थे कि टाइम नहीं है. जब काम बताते थे तो कहते थे कि पैसा नहीं है. इसके बाद वे मामा के पास आ गए. इसमें मैं क्या करूं? जब कमलनाथ सीएम थे तो लोग कहते थे कि नकली चेहरा सामने आए और असली सूरत छिपी रहे. वह सूरत दिग्विजय सिंह की थी. उनके दिमाग में आया या फिर किसके दिमाग में आया. मैं नहीं कह सकता, लेकिन वह सरकार गिरी तो उनकी वजह से ही गिरी.
उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद हमने दो उपचुनाव लड़े. मैं इसे अच्छी घटना मानता हूं कि डेढ़ साल हमारी सरकार नहीं रही. 15 साल से लगातार थी तो लोगों को लगता था कि पानी आ रहा है तो आ रहा है. सड़क बनती है तो बन रही है. लेकिन बीच वाले समय में पता चल गया कि हम लोग कैसे थे और वे कैसे थे.
सीएम शिवराज क्यों फ्रंटफुट खेल रहे हैं
चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम लोग फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं. साथ ही 2023 में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ये सब केवल चुनाव के लिए नहीं करते हैं. हमारा काम जनता की सेवा है और जहां लगता है कि और अधिक योजनाओं की जरूरत है, तो उसमें लगातार सुधार करते हैं.
शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में जनजातीय आबादी 21 फीसदी से ज्यादा है, लेकिन वे विकास की दौड़ में पिछड़ गए हैं. हमको लगा कि उनके लिए विशेष योजनाएं बननी चाहिए और बनाईं. ग्राम सभाओं को और स्वतंत्रता देंगे, जिससे वे और काम कर सकें. मध्य प्रदेश उप-चुनाव पर आए नतीजों को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह जनता का प्यार है. पीएम मोदी की लोकप्रियता है, उनके पीछे देश खड़ा हुआ है.
सरकार की योजनाएं गरीब के हितों में-सीएम
एमपी के सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं, वे गरीबों के हित में है. हर क्षेत्र में हमने बेहतर काम किया है और इसलिए जनता ने हमें पसंद किया. इस बार उपचुनाव में हमने वहां जीत हासिल की, जहां पहले कभी नहीं की थी. यह जनता का प्यार है और इससे साफ होता है कि जनता बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री के पीछे खड़ी है.
वहीं, पेड़-पौधे लगाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह नेतृत्व करने वाले का कर्तव्य होता है कि वह आने वाले खतरे को भांप कर काम करे. पर्यावरण चिंता है. भारत आने वाले सालों में क्या करेगा, उसके बारे में प्रधानमंत्री जी ने पूरा रोडमैप बनाया है. उस पर चलकर हमें भी अपना योगदान देना है. मुख्यमंत्री सिर्फ कहे कि पेड़ लगाओ तो उससे काम नहीं चलेगा. कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए. रोज एक पेड़ लगाने का तय किया है. जब मैं एक पेड़ लगाता हूं तो राज्य के कई और लोग भी लगाते हैं. अगर पर्यावरण बचाने के लिए इस तरह का अभियान हाथ में लिया जाता है तो इसे तपस्या मानता हूं.