एजेंडा आजतक कार्यक्रम में आए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में मेयर के चुनाव पर कहा कि अभी कुछ भी हो सकता है. दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हम लगातार चौथी बार एमसीडी में आने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन आप की हमसे थोड़ी ज्यादा सीट हैं.
आजतक के कार्यक्रम में मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि क्या दिल्ली का मेयर बीजेपी का ही होगा? तो उन्होंने कहा कि ये तो देखा जाएगा. दिल्ली के मेयर मेयर पार्षद चुनेंगे. बीजेपी के 104 पार्षदों के साथ, सांसद भी वोट करेंगे, एल्डरमैन भी वोट करेंगे. बाद में आंकड़ा बदल सकता है. इसलिए मेयर चुनाव में कुछ भी हो सकता है.
इस दौरान बीजेपी सांसद ने खुलासा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के जीते हुए पार्षद उन्हें फोन कर रहे हैं कि यहां तो गड़बड़ है और वो हमसे मिलना चाहते हैं तो हमने उनसे कहा कि वहीं रहिए. हमें नहीं मिलना, जो करना है उधर ही करना. मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी को बैनर वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि वो बैनर वाली पार्टी है और उसी तरह टंगी रहेगी, जमीन पर हम ही हैं. इन सबके बावजूद हम समझते हैं दिल्ली के भविष्य के बारे में हमें भी चिंता हैं.
2025 में मांगेंगे आप से जवाब
आम आदमी पार्टी को लेकर दिल्ली के सांसद ने कहा कि वो 2025 में नहीं कह पाएंगे कि एमसीडी ने ये काम नहीं किया, अब आपके पास एमसीडी और सरकार दोनों हैं. साल 2025 में हम उनसे दिल्ली और एमसीडी दोनों का हिसाब मांगेंगे. वहीं जब मनोज तिवारी से पूछा गया कि आपके लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने ज्यादा सीटें जीतीं तो उन्होंने कहा कि हमारी लोकसभा में बीजेपी ने 21, आम आदमी पार्टी ने 15 और कांग्रेस ने चार सीटें जीती हैं. इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उसे बस चार की ही जरूरत है.
AAP को मिली हैं 134 सीटें
बता दें कि बीते 7 दिसंबर को आए एमसीडी चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है. आम आदमी पार्टी को 134 सीटें जबकि बीजेपी को 104 सीटें हासिल हुई हैं. कांग्रेस के खाते में 9 सीटें आई हैं. बता दें कि दिल्ली में हाल ही में परिसीमन के बाद ये पहला निकाय चुनाव है, जिसके लिए मतदान 4 दिसंबर को हुए थे.