scorecardresearch
 

गुलमर्ग की बर्फ दिखाकर नहीं बनाया जा सकता नया कश्मीर: महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को आजतक के कार्यक्रम एजेंडा आजतक के 'एक नया कश्मीर बनाएंगे' सेशन में बेबाकी से अपनी बात रखी.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये महात्मा गांधी, बाबा साहब आंबेडकर का कश्मीर नहीं- महबूबा
  • बीजेपी पर बरसीं महबूबा, की अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को आजतक के कार्यक्रम एजेंडा आजतक के 'एक नया कश्मीर बनाएंगे' सेशन में बेबाकी से अपनी बात रखी. महबूबा ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने से लेकर कश्मीरी पंडितों के विस्थापन तक, हर पहलू पर बेबाकी से अपनी राय रखी. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये वही कश्मीर है जहां 1947 में देशभर में दंगे हुए तब भी वहां कुछ नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप नया कश्मीर बनाना चाहते हैं तो वो गुलमर्ग की बर्फ दिखाकर नहीं बनाया जा सकता.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य राज्य होने के बावजूद हम कश्मीरियों ने भारत में शामिल होने के लिए कुछ नहीं मांगा. उन्होंने कहा कि मजहब के आधार पर जाना होता तो कश्मीर पाकिस्तान के साथ चला जाता. उन्होंने कहा कि एक ही तो मुस्लिम मेजोरिटी स्टेट था. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आप उसको भी नहीं बचा पाए.

महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला तो साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ भी की. उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि मुफ्ती साहब कहा करते थे कि हम कश्मीर के अल्पसंख्यक पंडितों को नहीं संभाल पाए. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये महात्मा गांधी, बाबा साहब आंबेडकर और जवाहर लाल नेहरू का कश्मीर नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर आप नया कश्मीर बनाना चाहते हैं तो वो गुलमर्ग की बर्फ दिखाकर नहीं बनाया जा सकता. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार ने हमें हमारी आइडेंटिटी बचाने के लिए जो विशेष अधिकार दिए थे अनुच्छेद 370, 35 ए हटा दिया गया. एक देश, एक विधान और एक प्रधान का नारा देने वालों ने हमारी पहचान छीन ली.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement