scorecardresearch
 

Agenda Aaj Tak 2023: UAE बना रहा दो आईटी टावर, एक लग्जरी मॉल... मनोज सिन्हा ने बताया- कैसे आगे बढ़ रहा J-K

Agenda Aaj Tak 2023: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद से लगातार विकास के काम हो रहे हैं. इस पर बात करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने बताया कि श्रीनगर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का बड़ा समूह एम्मार (EMAAR) ग्रुप 10 लाख स्क्वायर फीट की जमीन पर मॉल बना रहा है. उसे जमीन दे दी गई है.

Advertisement
X
Manoj Sinha (फोटो क्रेडिट-हार्दिक छाबड़ा)
Manoj Sinha (फोटो क्रेडिट-हार्दिक छाबड़ा)

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटने के बाद करिश्माई बदलाव आए हैं. इन बदलावों पर बात करने के लिए गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा 'एजेंडा आजतक' के मंच पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का बड़ा समूह एम्मार (EMAAR) ग्रुप 10 लाख स्क्वायर फीट की जमीन पर मॉल बना रहा है. उसे जमीन दे दी गई है.

Advertisement

मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि दो आईटी टावर एक श्रीनगर और एक जम्मू में बन रहे हैं. वह भी एम्मार ग्रुप ही बना रहा है. UAE के द्वारा श्रीनगर में अस्पताल बनाने के कुछ प्रस्ताव आए हैं. अरब देशों की भी इसमें रुची है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों इस तरह के और भी प्रस्ताव आएंगे. 

अच्छे कामों में भी रुकावट पैदा करते हैं लोग

बातचीत के दौरान जब मनोज सिन्हा से पूछा गया कि कुछ लोग जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने के फैसले का विरोध भी कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि हमारे यहां पुरातन काल में भी ऐसे लोग रहे हैं, जो अच्छे काम में भी रुकावट पैदा करते हैं. हमें इन्हें छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए.

Advertisement

आतंक से टूरिज्म का हॉट स्पॉट बना कश्मीर

कश्मीर में हो रहे विकास की तारीफ करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि कभी आतंकवाद का हॉट स्पॉट अब टूरिज्म का हॉट स्पॉट बन गया है. वादी के लोगों ने बर्फ और बिजली पहली बार एक साथ देखी है. जम्मू-कश्मीर में विदेशी पर्यटकों की संख्या 350 गुना तक बढ़ गई है. इस बीच एलजी से पूछा गया कि क्या विकास की इस बयार के पीछे उनका जनसंपर्क भी एक बड़ी वजह है. क्योंकि मनोज सिन्हा आम लोगों के दुख-सुख में उनके साथ खड़े हो रहे हैं. इस पर एलजी ने कहा कि ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि उपराज्यपाल या राज्यपाल को लोगों से जनसंपर्क नहीं करना चाहिए.

शिया समुदाय ने 34 साल बाद मनाया मुहर्रम

जम्मू-कश्मीर के शिया समुदाय के बारे में बात करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि मोहर्रम शिया समुदाय का सबसे प्रमुख त्योहार होता है. जम्मू-कश्मीर का शिया समुदाय 34 साल बाद वहां मोहर्रम पर जुलूस निकाल पाया है. उन्होने आगे कहा कि अब कोई आतंकी प्रधानमंत्री के साथ नहीं बैठता है. अब NIA के किसी छोटे अधिकारी के सामने भी वह कुर्सी पर नहीं बल्कि जमीन पर बैठता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement