एजेंडा आजतक के मंच पर आज शिरकत करने पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी. इस कार्यक्रम में एक सत्र आयोजित हुआ जिसका नाम था, 'भारत जोड़ो यात्रा से बनेगी बात.' इस दौरान भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दाढ़ी पर तंज कसा. इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मोदी जी की दाढ़ी बढ़ाई जाती है और राहुल जी की खुद ही बढ़ जाती है. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहुल जी की बढ़ी दाढ़ी यह दर्शाती है कि वो लगातार जनता के मुद्दों को लेकर सड़क पर चल रहे हैं.
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दे नहीं हैं. भाजपा इन दिनों राहुल जी की टी-शर्ट, राहुल जी की दाढ़ी पर ज्यादा फोकस कर रही है. इमरान ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री गुजरात में भाषणों के दौरान राहुल जी की दाढ़ी को मुद्दा बना रहे हैं. भाजपा पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर बात नहीं करती है, भाजपा गरीब की थाली पर बात नहीं करती है. भाजपा का फोकस सिर्फ राहुल गांधी की यात्रा और उनके साथ चलने वाले लोगों पर है.
'भाजपा के पास मुद्दे नहीं बस राहुल को घेरने का काम है'
इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे कहा कि भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फोटो पोस्ट होती है जिनमें राहुल गांधी का ट्राउजर, राहुल गांधी की दाढ़ी, राहुल गांधी की टी-शर्ट. राहुल गांधी की तारीफ में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि वाकई इस बार राहुल गांधी ने दूरगामी दृष्टि दिखाई है. राहुल गांधी इस बार नफरत कम करने के मिशन पर निकले हैं. क्योंकि राहुल जानते हैं कि जब नफरत कम होगी तभी भाजपा कम होगी. आजतक के मंच पर इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी को भी आमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी को भी भारत जोड़ो यात्रा जॉइन करनी चाहिए थी.
भारत जोड़ो यात्रा से वोट क्यों नहीं मिल रहे?
इमरान ने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी 80-90 साल के बुजुर्गों से मिलते हैं. नन्हे बच्चों से मिलते हैं. ये भारत को जोड़ने की साधारण सी एक कोशिश है. इस पर जब कार्यक्रम की होस्ट चित्रा त्रिपाठी ने पूछा कि आखिर ये लोग जो आ रहे हैं वो वोटों में क्यों नहीं तब्दील हो पा रहे हैं. तो इसपर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि इसका फायदा हमें लंबे वक्त में मिलने वाला है. हाल ही में एक राज्य हमने जीत लिया है और अभी आगे अन्य राज्यों के चुनाव आने दीजिए हमें उनमें फायदा मिलने वाला है. इमरान ने कहा कि यह यात्रा लंबा टास्क है. इसका फायदा आने वाले वक्त में देखने को मिलेगा.