scorecardresearch
 

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के घर के बाहर क्यों लगती हैं कतारें, चेकिंग के बाद मिलती है एंट्री

हाल ही में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 मुकाबलों में कहर बरपा दिया था. इस दौरान शमी ने 5.26 की औसत से सबसे ज्यादा 34 विकेट लिए थे. इसके बाद से ही उनके फैन्स फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. उनके घर सेल्फी के लिए लंबी कतारें लगती हैं. इस पर शमी ने आजतक एजेंडा प्रोग्राम में खुलासा किया...

Advertisement
X
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. (Getty)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. (Getty)

Mohammed Shami: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बुधवार (13 दिसंबर) को आजतक एजेंडा प्रोग्राम में भी शामिल हुए. इस दौरान शमी ने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. इसी दौरान उनकी फैन फॉलोइंग को लेकर भी सवाल किया गया, जिस पर शमी ने कहा कि 20 से 50 और अब उनके फैन्स हजारों में हो गए हैं.

Advertisement

हाल ही में शमी ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके घर के बाहर सैकड़ों फैन्स लाइन में लगे नजर आ रहे हैं. यह सभी फैन्स शमी के साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे. इन फैन्स को चेकिंग के बाद ही एंट्री मिलती है.

'ऐसा लगा जैसे मैं चुनाव लड़ रहा हूं'

इस वीडियो और फैन फॉलोइंग को लेकर शमी से सवाल किया गया. इस पर तेज गेंदबाज ने कहा, 'ये तो बहुत कम है. ये तो तब का है, जब मैं जिम से आया था. ये तो शाम हो गई थी. दिन में तो ऐसा लगा जैसे मैं चुनाव लड़ रहा हूं. शमी भाई की जय हो, शमी भाई जिंदाबाद. भाई ये कर रहे हो आप लोग. मैंने कहा कि एक बड़ा सा सर्कल बनाकर सेल्फी ले लो. बोले नहीं भाई सामने से सेल्फी चाहिए.'

Advertisement

शमी ने कहा, 'जब से यह सेल्फी आया है तब से तो खून पीलिया है मेरा. आदमी सामने के कैमरे से फोटो खींचकर संतुष्ट है ही नहीं. इंसानियत से एक फोटो करा दी तो फिर सेल्फी की डिमांड करते हैं. फिर ऊपर के ऐंगल से लेगा. वो तब तक करते हैं जब तक संतुष्ट नहीं हो जाता. इस दिन (लंबी कतार वाले दिन) तो मम्मी भी थीं घर पर. मेरी मम्मी कहीं भी हों वो गांव पर ही सोती हैं.'

सुसाइड वाले बयान पर शमी ने क्या कहा?

एक समय शमी ने कहा था कि उनके मन में सुसाइड करने की बात आती थी. इस सवाल पर शमी ने कहा, 'अब मैं इस पर नहीं सोचता और न सोचने की जरूरत है. हर आदमी की लाइफ में ऐसा फेस जरूर आता है. वो टाइम के बारे में कभी नहीं सोचता. अब में आज में जीता हूं और आज में ही खुश हूं. एक दिन 20 लोगों से फोटो खिंचवाई. उन्होंने 50 को बोला. फिर 500 हो गए. आज हजारों में हैं.'

वर्ल्ड कप फाइनल के दबाव पर शमी कहा, 'मेरे दोस्त और भाई तो ऐसे हैं कि लोगों को फोन करके बुलाया था. फॉर्महाउस पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखा था. मगर मेरी फैमिली ने बहुत कम मैच देखे. दोस्तों से तो मैंने बिल्कुल सख्त मना कर दिया था कि जब भी घर आउं तो क्रिकेट पर बात मत करना, क्योंकि इतना काफी ज्यादा हो जाता है. मगर हो ही जाती हैं. और फाइनल का दबाव तो जरूर होता है.'

Advertisement

वर्ल्ड कप में लिए थे सबसे ज्यादा 34 विकेट

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहर मचा दिया था. शमी शुरुआती 4 मैचों में नहीं खेल पाए थे. इसके बाद उन्हें मौका मिला तो उन्होंने टूर्नामेंट के बाकी 7 मुकाबलों में कहर बरपा दिया. इस दौरान शमी ने 5.26 की औसत से सबसे ज्यादा 34 विकेट लिए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement