scorecardresearch
 

Mohammed Shami: वर्ल्ड कप के बाद बॉल को बीच से काटकर वीडियो बनाना चाहते थे मोहम्मद शमी, जानिए क्यों?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे. शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी अपनी तूफानी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया था. इसने पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और फैन्स को हैरत में डाल दिया था. इस पर हसन रजा ने एक विवादित बयान दिया था, जिस पर शमी ने करारा जवाब दिया...

Advertisement
X
आजतक एजेंडा 2023 प्रोग्राम में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी.
आजतक एजेंडा 2023 प्रोग्राम में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी.

Mohammed Shami: भारतीय टीम और उसके स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 शानदार ही रहा था. भारतीय टीम लीग स्टेज के सभी 10 मुकाबले जीतकर विजयरथ के साथ फाइनल में पहुंची थी, लेकिन एक खराब दिन ने पूरा मामला चौपट कर दिया. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

दूसरी ओर शमी शुरुआती 4 मैचों में नहीं खेल पाए थे. इसके बाद उन्हें मौका मिला तो उन्होंने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की. शमी ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेले थे, जिसमें 5.26 की औसत से सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे. शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी अपनी तूफानी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया था.

पाकिस्तानी प्लेयर ने दिया था विवादित बयान

इस बार ऐसा लगा जैसे भारतीय टीम की मजबूती बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी है. इस तूफानी प्रदर्शन से बाकी खेल जगत खुश था, लेकिन इसने पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और फैन्स को हैरत में डाल दिया था. इनमें से एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा भी थे.

रजा ने आरोप लगाया था कि भारतीय गेंदबाजों को शायद बाकी टीमों से अलग कोई स्पेशल बॉल दी जा रही है, इसलिए वो ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी उनको जमकर खरी-खरी सुनाई थी.

Advertisement

शमी ने ऐसे दिया रजा को करारा जवाब

शमी ने इस बयान पर भी कई बार रजा को मुंहतोड़ जवाब दिया है, लेकिन उन्होंने एक बार फिर इस पर तूफानी बयान देकर रजा की पूरी तरह बोलती बंद कर दी. शमी बुधवार (13 दिसंबर) को आजतक एजेंडा प्रोग्राम में भी शामिल हुए. इस दौरान शमी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि वो वर्ल्ड कप के बाद बॉल को बीच से काटकर वीडियो बनाना चाहते थे, ताकि रजा समेत बाकी आलोचकों का करारा जवाब दिया जा सके.

शमी ने कहा, 'इतने बेवकूफी के सवाल कैसे बोल सकते हो यार आप ऑन स्क्रीन. जबकि 2-3 दिन पहले ही वसीम अकरम ने इस पर पूरा समझाया था कि अंपायर बॉल का एक बॉक्स लाता है, जिसमें से हमें गेंद सेलेक्शन करनी होती है. वो हम तुरंत अंपायर को देते हैं. फिर अंपायर सीधे बॉल को ग्राउंड में लेकर आता है. 4-6 बॉल चुन ली जाती हैं. मैं सोच रहा था कि उस पर एक वीडियो बनाऊं और बॉल को बीच से काटकर दिखाता कि इसमें डिवाइस लगाई है या नहीं.'

स्टार तेज गेंदबाज शमी ने कहा, 'एक बार की मान लो कि हमने डिवाइस लगाई हो, तब बटन उलटा दब गया और छक्का पड़ गया तो. यकीन नहीं होता कि एक खेला हुआ प्लेयर ऐसी बात करता है. यह युवाओं के लिए खतरा है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement