Mohammed Shami: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहर मचा दिया था. शमी शुरुआती 4 मैचों में नहीं खेल पाए थे. इसके बाद उन्हें मौका मिला तो उन्होंने टूर्नामेंट के बाकी 7 मुकाबलों में कहर बरपा दिया. इस दौरान शमी ने 5.26 की औसत से सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे.
इसी दौरान श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबले में शमी काफी छाए रहे थे. उस मैच का एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें शमी 5 विकेट लेने के बाद जमीन पर झुके थे. तब पाकिस्तानी लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा था कि शमी इंडियन मुस्लिम है, सजदा करना चाहता है, लेकिन एकदम डर गया और इंडिया में घबरा कर ये नहीं कर पाया.
कोई दिक्कत होती तो भारत में क्यों रहता
इस तरह की बातों के सवाल पर शमी ने कहा कि गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं, जहां इबादत करनी होगी करूंगा, कौन रोकेगा. दरअसल, शमी बुधवार (13 दिसंबर) को आजतक एजेंडा प्रोग्राम में भी शामिल हुए. इस दौरान शमी ने इस सवाल के जवाब में पाकिस्तानियों को चुगलखोर तक कह दिया.
शमी ने कहा, 'यार सजदा कोई करना चाहता है तो कौन रोकेगा. मैं करना चाहूंगा तो कर लूंगा ना. मैं मुस्लिम हूं, गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं. मैं इंडियन हूं तो गर्व से कहता हूं कि हां मैं इंडियन हूं. इसमें क्या दिक्कत है. अगर मुझे कोई दिक्कत होती तो भाई मुझे यहां इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था. अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत पड़ती तो मैं रहूंगा ही क्यों यहां पर.'
भारत में हर मंच पर सजदा कर सकता हूं
स्टार पेसर शमी ने कहा, 'मैंने भी देखी हैं वो सारी चीजें इंस्टाग्राम पर कि मैं सजदा करना चाहता और नहीं किया. अरे भाई क्या मैंने पहले कभी ऐसा किया है. 5 विकेट तो मैंने पहले भी लिए हैं. मैंने तो सजदा नहीं किया. लेकिन जिस दिन मुझे सजदा करना होगा तो मुझे बताओ ना कहां करना है. मैं इंडिया के हर मंच पर करूंगा. और मुझे कोई भी प्रश्न करके दिखाए. ये लोग सिर्फ परेशान करते हैं. ये किसी से प्यार नहीं करते.'
शमी ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'वो छठा ओवर था और 3 तो आउट हो ही चुके थे. यहां से मेरे दिमाग में था कि अगले 3-4 ओवर में 5 विकेट लेकर आउं. तब मैं फुल एफर्ट 200 प्रतिशत से से डाल रहा था अपनी क्षमता से भी ज्यादा और मैं थक चुका था. जब मैंने 5 विकेट लिए तो घुटनों पर बैठा था. लोगों ने उसका मीम्स ही बना डाला. लोग इतने फ्री हैं कि उनके पास कोई काम ही नहीं है.'
अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार हैं शमी
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. टी20 सीरीज के 2 मैच हो चुके हैं. जिसमें भारत 0-1 से पीछे है. शमी को अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलना है. मगर इसके लिए उन्हें फिटनेस साबित करनी होगी.
इसके सवाल पर शमी ने आजतक एजेंडा में कहा, 'मैं तैयार हूं लेकिन दर्द नहीं रहा तो. काफी समय से हील में दर्द हो रहा है. उसका चेकअप करवाना है. यदि सबठीक रहा तो मैं जाउंगा. अगर टीम के लिए खेलना है, तो भले ही पैर कट जाए, लेकिन मैं खेलता हूं.'