scorecardresearch
 

बुलेट ट्रेन परियोजना पर कहां तक पहुंचा काम? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया

Agenda AajTak 2024: केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन के परिचालन के सवाल पर बताया कि पीएम मोदी ने भारत के इंजीनियर्स की ताकत को पहचाना. रेलवे में भर्ती और खाली पदों को लेकर भी उन्होंने बेबाकी से सवालों के जवाब दिए.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

Agenda AajTak 2024: एजेंडा आजतक के 'यात्री गण कृपया ध्यान दें' कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए. बुलेट ट्रेन के परिचालन के सवाल पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत के इंजीनियर्स की ताकत को पीएम मोदी ने पहचाना. कई बड़ी चुनौतियां पूरी भी हुईं. वंदे भारत को भी दुनिया में पांच या छह देश ही बना सकते हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति बहुत अच्छी है. उद्धव ठाकरे की सरकार ने उस समय काम बढ़ाने की अनुमति नहीं दी. इसके बावजूद 340 किलोमीटर काम हुआ है. एक समुद्र के भीतर टनल है. उसका काम भी अच्छा चल रहा है. हमलोग सरकार चलाने के लिए नहीं आए हैं. हम राष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए आए हैं. रेलवे में 14 फीसदी पद खाली पड़े होने को लेकर सवाल पर रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे में जिस पारदर्शिता के साथ भर्ती हुई है, वह अभूतपूर्व है.

यह भी पढ़ें: 'पिछले पांच महीने में किसानों के लिए 13 बड़े फैसले लिए', एजेंडा आजतक में बोले शिवराज सिंह चौहान

रेलवे में भर्तियों पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव?

यूपीए के 10 साल में 4 लाख 10 हजार भर्तियां हुई थीं. मोदी जी की 10 साल की सरकार में पांच लाख भर्तियां हुईं. तीन सौ शहरों में 15 भाषाओं में करोड़ों अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई. इसमें डेढ़ लाख लोगों को नौकरी मिली और एक भी शिकायत कहीं से सुनने को नहीं मिली. वार्षिक कैलेंडर आ गया है और उसके हिसाब से भर्ती प्रक्रिया चल रही है. हाल में लोको पायलट की भर्ती आई, परीक्षा हुई और कोई शिकायत नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement