पेमेंट सर्विस कंपनी Ebix Cash के सीईओ रॉबिन रैना ने 9वें एजेंडा आजतक में कहा कि हर व्यक्ति की सफलता की अपनी परिभाषा होती है. उनकी नजर में सफल व्यक्ति वो है जो सिस्टम से कुछ लेता नहीं, बल्कि उसे कुछ देता है.
रॉबिन रैना ‘एजेंडा आजतक’ के ‘जीना इसी का नाम है’ सत्र में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जब हम बड़े हो रहे होते हैं तो हमारी सफलता की परिभाषा होती कि बहुत पैसा कमाना है, नाम कमाना है. लेकिन समय के साथ ये बदल जाती है.
‘सिस्टम को कुछ देने वाला व्यक्ति सफल’
उन्होंने कहा कि 2003 में उनकी सफलता की परिभाषा पूरी तरह बदल गई. वह नोएडा में अपने दफ्तर की बिल्डिंग से आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियों को देख रहे थे. तब उनकी आंखो से आंसू आ गए. जब आसपास के लोगों ने उनसे आंसू की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि वो इस दफ्तर में दो साल से आ रहे हैं लेकिन उनकी नजर कभी इन स्लम पर नहीं गई. उस दिन उन्हें लगा कि वो सफल व्यक्ति हैं ही नहीं. अब उनकी नजर में सफल व्यक्ति वह है जो सिस्टम से कुछ नहीं लेता, बल्कि उसे कुछ देता है. इसी सोच के चलते रॉबिन रैना फाउंडेशन की शुरुआत हुई.
राजधानी में ढंग का ड्रेनेज सिस्टम नहीं
रॉबिन रैना फाउंडेशन दिल्ली की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए पक्के और मुफ्त मकान बनाने का काम कर रहा है. उनका फाउंडेशन दिल्ली के बवाना इलाके में 6,000 से ज्यादा मुफ्त मकान बना रहा है.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बवाना की झुग्गी झोपड़ी में गंदे पानी की निकासी (ड्रेनेज सिस्टम) की व्यवस्था नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो इसके लिए पिछले 15 साल से मेहनत कर रहे हैं और इसके लिए उनकी लड़ाई जारी है. वो ये काम करना चाहते हैं लेकिन राज्य की मशीनरी कहती है कि ये राज्य का विषय है. हालत ये है कि देश की राजधानी में हम लोगों को एक ढंग का ड्रेनेज सिस्टम नहीं दे सकते हैं.
रॉबिन रैना Ebix Cash के सीईओ भी हैं. एबिक्स कैश एक पेमेंट सर्विस कंपनी है जो डिजिटल पेमेंट के साथ-साथ देश में फिजिकल लोकेशन पर पेमेंट सुविधा दी है.
ये भी पढ़ें: