scorecardresearch
 

सुधांशु त्रिवेदी बोले: मुस्लिम लैला बन गए हैं और उनके कई मजनूं खड़े हो गए हैं

Agenda Aajtak 2021: एजेंडा आजतक के मंच पर राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने असदुद्दीन ओवैसी पर 'लैला' वाली टिप्पणी को लेकर जमकर तंज कसा.

Advertisement
X
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्र‍िवेदी   फोटो: आजतक
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्र‍िवेदी फोटो: आजतक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओवैसी की पार्टी और मुस्लिमों पर हुई चर्चा
  • बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने रखी राय

राज्यसभा सांसद सुधांशु त्र‍िवेदी और एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एजेंडा आज तक के मंच पर पहुंचे. अंजना ओम कश्यप ने ओवैसी द्वारा खुद की तुलना लैला से किए जाने पर सवाल किया. इसके जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मुस्लिम लैला बन गए हैं. इन दिनों उनके कई मजनूं खड़े हो गए हैं.

Advertisement

सुधांशु त्रिवेदी ने मुसलमानों को लैला बताते हुए कहा कि उनके मजनूं समाजवादी पार्टी है, कांग्रेस पार्टी है और ऐसे कई मजनूं हैं. अब ओवैसी आ गए हैं, कहते हैं कि मेरा खानदानी घराना देखो.

ओवैसी बोले: हम सबकी लैला हैं, वे रोज याद करते हैं

जब असदुद्दीन ओवैसी से पूछा गया कि लैला की बात कही जा रही है, आप किसकी लैला हैं, इस पर ओवैसी ने कहा कि हम सबकी लैला हैं. इन सब दलों के घरों में हमारा नाम लिए बिना चिराग भी नहीं जलता है. 

जवाब में ओवैसी ने बीजेपी सांसद से ये भी कहा कि मैं होटल में आपके लिए रूम बुक करा देता हूं, आप, अखिलेश यादव और राहुल गांधी सब बैठकर तय कर लीजिए कि मैं क्या हूं और उसके बाद आप मुझे सर्टिफिकेट दे दीजिए.

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यह तुलना 'मिशन यूपी' पर रहने के दौरान की थी. असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मजनूं बन चुके हैं और अपनी लैला को याद करते हैं. एजेंडा आजतक में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी को जिन्ना की जरूरत नहीं है, गन्ने की कीमत की जरूरत है. 

Advertisement

साथ ही अखिलेश यादव से ऑफर के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि हमारे पास अभी कोई लव लेटर, कोई पैगाम नहीं आया है और मुझे इसकी कोई जरूरत भी नहीं है. ओवैसी ने मुसलमानों की संख्या का जिक्र करते हुए कहा कि यादव 9 फीसदी हैं और दो-दो बार सीएम बन गए, लेकिन 19 परसेंट का क्या. ओवैसी ने कहा कि आज मुस्लिम वोट की यूपी में अहमियत नहीं है, हम चाहते हैं कि उनकी लीडरशिप बने. मैं चाहता हूं जिस तरह हर समाज ने अपनी लीडरशिप बना ली, मुस्लिमों की भी हो. 
 

Advertisement
Advertisement