scorecardresearch
 

ममता बनर्जी के UPA पर बयान को लेकर बोले तेजस्वी यादव- जुदा है हमारी राय

तेजस्वी यादव ने एजेंडा आजतक के मंच से कहा कि ये ममता बनर्जी की अपनी राय है. मैं इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. हमारी राय अलग है.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता के बयान पर नहीं करनी टिप्पणी- तेजस्वी
  • बोले तेजस्वी यादव- केंद्र में हम कांग्रेस के साथ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि नरेंद्र मोदी के सामने केंद्र में कांग्रेस पार्टी या संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) खड़े नहीं हो सकते. तीसरे मोर्चे की जरूरत है. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस सवाल पर सीधे-सीधे कुछ बोलने से बचते नजर आए.

Advertisement

आजतक के कार्यक्रम एजेंडा आजतक के मंच से तेजस्वी यादव ने इससे संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि बंगाल में हमने ममता बनर्जी की पार्टी का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि हमें लगता था कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कोई हरा पाएगा तो वो ममता बनर्जी की पार्टी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इसपर उनकी राय अलग है, हमारी अलग.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. ये उनकी अपनी राय है. तेजस्वी यादव ने दक्षिण भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां रीजनल पार्टियां मजबूत हैं इसलिए बीजेपी पैठ नहीं बना पाई है. जो क्षेत्रीय दल जहां मजबूत हैं, उन्हें ड्राइविंग सीट पर आना पड़ेगा. उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि देश में करीब दो सौ सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस और बीजेपी की सीधी फाइट होती है.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने 2024 के आम चुनाव को लेकर कहा कि ये चुनाव सरकार बनाम जनता होगा. ये चुनाव जनता लड़ेगी. उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि उपचुनाव में वे अलग हो गए. विधानसभा में हमारे साथ ही बैठ रहे हैं. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि केंद्र में हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement