scorecardresearch
 

हैदराबाद में होते तो जेल में डाल देता... किस अफसर पर भड़के तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

Agenda AajTak Delhi: एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में पहले दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी पहुंचे. इस महामंच पर उन्होंने आजतक के सवालों के बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिए.

Advertisement
X
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी (Photo - अरुण कुमार)
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी (Photo - अरुण कुमार)

Agenda AajTak Delhi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में हार को लेकर सवाल पर रेवंत रेड्डी ने कहा कि इतनी तैयारी करके नहीं आया. अगली बार आपके सामने आना हो तो तैयारी करके आऊंगा. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी के सामने पोस्टमॉर्टम करना हो तो ठीक बात भी है, राहुल कंवल के सामने पोस्टमॉर्टम करने का क्या फायदा. तेलंगाना के सीएम ने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी है. बीजेपी को हराने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. हम केवल जनता के सामने इनका असली रूप दिखा दें तो ये खुद ही हार जाएंगे.

Advertisement

अधूरे वादों को लेकर सवाल पर रेवंत रेड्डी ने कहा कि आप एक साल में हमसे हमारे वादों को लेकर सवाल कर रहे हैं. मोदीजी ने 11 साल पहले स्विस बैंक से काला धन लाकर हर नागरिक को 15-15 लाख खाते में डालने के लिए कहा था, 2022 तक हर गरीब को घर देने का वादा किया था, कहां किया. कोई नहीं पूछता. कई राज्य में 25 लाख 35 हजार किसानों का लोन हमने माफ किया. 35 करोड़ लोन माफ किए. कोई चर्चा नहीं करता. इतना किसी राज्य ने नहीं किया.

यह भी पढ़ें: 'पिछले पांच महीने में किसानों के लिए 13 बड़े फैसले लिए', एजेंडा आजतक में बोले शिवराज सिंह चौहान

अधिकारी ने शहर छोड़ दिया नहीं तो जेल में डाल देता!

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि एक साल में हमने महिलाओं की फ्री बस राइड के लिए भुगतान किया है. मेट्रो का परिचालन करने वाली कंपनी की तरफ से महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस के कारण नुकसान की बात कही गई थी. इसे लेकर सवाल के जवाब में रेवंत रेड्डी ने कहा कि संबंधित अधिकारी शहर छोड़कर चला गया. अगर वह हैदराबाद में होता तो हम उसे जेल में डाल देते. उन्होंने बताया कि उसे गिरफ्तार करने का आदेश दे भी दिया था.

Advertisement

वह शहर छोड़कर चला गया. ये विपक्षियों की ओर से पॉलिटिकल मोटिवेटेड स्टेटमेंट था. हैदराबाद में 69 किलोमीटर मेट्रो चलती है और फ्री बस पूरे राज्य में चलती है. हमने जो भी वादा किया है, हम मेहनत कर रहे हैं. जो भी वादे किए, पांच साल के लिए किए हैं. पहले साल का परफॉर्मेंस देखो.

पीएम कुछ बोलते हैं तो उसे सीरियस लेने की जरूरत नहीं!

पीएम के आरआर टैक्स के आरोप पर सीएम ने कहा कि उनसे यह साफ कहा था कि एक भी गवाह दिखाओ, एक पैसा किसी से मांगा है तो लाओ. पीएम ने मनमोहन सिंह पर आरोप लगाया था कि पाकिस्तान जाकर आईएसआई को उनकी हत्या कराने की सुपारी दे आए. पीएम कुछ बोलते हैं तो उसे इतना सीरियस लेने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: Agenda Aaj Tak 2024: कश्मीर से चेन्नई तक रोड बनाने को लेकर क्या है प्लान? नितिन गडकरी ने खुलकर बताया

किसानों के लिए भी कर रहे हैं काम!

बीआरएस की सरकार से आपकी सरकार अलग कैसे, इस सवाल पर रेवंत रेड्डी ने सात गारंटी का जिक्र किया और कहा कि जिस तरीके से केसीआर ने माहौल बना रखा था, उसे तोड़ने का काम किया. सेक्रेटिएट को आम जनता के लिए खोल दिया. किसानों के लिए काम कर रहे हैं. हमने पंजाब और आंध्र प्रदेश के किसानों से भी ज्यादा उत्पादन किया और 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के साथ खरीद रहे. 60 हजार करोड़ लोन के साथ यह राज्य केसीआर ने हमको दिया. पहले 25 तारीख तक किश्तों में सरकारी कर्मचारियों को वेतन मिलता था. हम पहली तारीख को दे रहे हैं. हम रिवाइव कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement