scorecardresearch
 

10 रुपये में घर बैठे दादी-नानी कैसे रखें दिल-फेफड़ों का ख्याल? वरुण धवन को डॉक्टर ने बताया तरीका

इवेंट के दौरान वरुण धवन ने डॉक्टर त्रेहान से पूछा- फेफड़ों और दिल की सेहत चेक करने का सही तरीका क्या है. मैं अपने पेरेंट्स के लिए पूछा रहा हूं. अगर आप 50 की उम्र से ऊपर हैं तो कैसे अपना ख्याल रख सकते हैं. इस बात का जवाब उन्हें डॉक्टर त्रेहान के साथ-साथ डॉक्टर शिव कुमार सरीन ने भी दिया.

Advertisement
X
वरुण धवन, डॉक्टर नरेश त्रेहान, करुणा धवन
वरुण धवन, डॉक्टर नरेश त्रेहान, करुणा धवन

एजेंडा आजतक 2024 का आयोजन दिल्ली में हुआ. 14 दिसंबर को इवेंट के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इसमें शरीक होने पहुंचे. बेबी धवन सेशन के दौरान वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' पर बात की. साथ ही मां करुणा धवन की सेहत को लेकर डॉक्टर नरेश त्रेहान और डॉक्टर शिव कुमार सरीन से सवाल किए.

Advertisement

इवेंट के दौरान वरुण धवन को धर्मेंद्र बनकर आए आरजे लकी ने डांस करते हुए गुब्बारे फुलाने का चैलेंज दिया. वरुण ने ऐसा किया तो सभी इम्प्रेस हो गए. यहां डॉक्टर नरेश त्रेहान और डॉक्टर शिव कुमार सरीन भी ऑडियंस में मौजूद थे. ऐसे में आरजे लकी ने डॉक्टर त्रेहान से पूछा गया कि वरुण के फेफड़ों की हेल्थ कैसी होगी. इस मौके पर वरुण ने खुद जाकर अपने पेरेंट्स से जुड़ा एक सवाल भी डॉक्टर से किया.

वरुण का डॉक्टर से सवाल

वरुण धवन ने डॉक्टर त्रेहान से पूछा- फेफड़ों और दिल की सेहत चेक करने का सही तरीका क्या है. मैं अपने पेरेंट्स के लिए पूछा रहा हूं. अगर आप 50 की उम्र से ऊपर हैं तो कैसे अपना ख्याल रख सकते हैं. इसपर डॉक्टर त्रेहान ने कहा कि गुब्बारे फुलाना एक अच्छी एक्टिविटी है. तो वहीं डॉक्टर शिव कुमार सरीन ने कहा- मैं कहूंगा आप 10 रुपये वाले गुब्बारे खरीदें और अपने घर की दादी-नानी को बोलो कि रोज इन्हें बच्चों को फुलाकर दिया करो.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

डॉक्टर सरीन ने आगे कहा कि रोज सुबह-शाम अगर दादी-नानी से ये करवाएंगे तो उनके फेफड़ों और दिल के लिए अच्छा रहेगा. अगर ये कर लिया तो मानो 200 मीटर चल लिया. डॉक्टर सरीन ने ये भी कहा कि दादी-नानी कहती हैं कि उनके घुटनों में दर्द हो रहा है. तो ये प्रैक्टिस उसके लिए अच्छी है. उन्हें कहो कि रोज नया गुब्बारा, छोटा नहीं, 10 रुपये वाला बच्चों को फुलाकर दो. ये दिल और फेफड़ों की सेहत के लिए सही रहता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

मां की इस बीमारी का वरुण ने पूछा इलाज 

वरुण धवन ने कहा कि वो डॉक्टर्स से ये सवाल इसलिए पूछा रहे हैं क्योंकि उनकी मां को Bronchitis है. सर्दियां आने पर वो परेशान होती हैं और इससे वरुण को भी तकलीफ होती है. इसपर डॉक्टर त्रेहान ने कहा- अच्छी बात कि वो दिल्ली में नहीं रहती हैं, यहां तो हाल ज्यादा खराब है. आप हफ्ते में पांच बार प्राणायाम कर सकते हैं. उससे भी फर्क पड़ता है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वरुण धवन को फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा जाने वाला है. डायरेक्टर एटली कुमार की इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश नजर आएंगी. फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement