आजतक ने 'एजेंडा आजतक' के नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. सेशन ' अंतिम भला तो सब भला' में अभिनेता आयुष शर्मा ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान आयुष शर्मा ने सुपरस्टार सलमान खान की मिमिकरी भी. उन्होंने सलमान खान के कुछ डायलॉग्स को अपने स्टाइल में बोलने की कोशिश की. आपको बता दें आयुष की शादी सलमान खान की बहन अर्पिता से हुई है. इसके अलावा हाल ही में वह फिल्म अंतिम में भी नजर आए हैं, जिनमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है. देखें वीडियो.
Aaj Tak organized a special program in the name of 'Agenda Aaj Tak'. Actor Aayush Sharma took part in the session 'Antim Bhala To Sab Bhala'. During this, Aayush Sharma also did mimicry of superstar Salman Khan. He tried to speak some dialogues of Salman Khan in his style. Watch video.