Agenda Aaj Tak 2023: एजेंडा आजतक 2023 के सेशन 'ताकत वतन की' में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव ने बताया कि हमारी सेना पूर्व, पश्चिम और उत्तर तीनों सीमाओं पर बेहद मजबूत है. हमारे सैनिक लगातार नई तकनीक सीख रहे हैं. नई टैक्टिक्स सीख रहे हैं. हम दुश्मन पर हमेशा नजर रख रहे हैं. किसी भी समय उन्हें बर्बाद कर सकते हैं.