साल 2002 में हुए गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है. इस बीच 'एजेंडा आजतक 2024' का महामंच पर आमंत्रित एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा कि जब मैंने द साबरमती रिपोर्ट साइन की थी तो बहुतों ने मना किया था. देखें और क्या बोले एक्टर.