'एजेंडा आजतक 2024' का महामंच सज चुका है. जिसके सत्र- ओ स्त्री, चुनाव में रक्षा करना! में खास तौर पर आमंत्रित रहीं रंजीत रंजन (राज्यसभा सांसद), बांसुरी स्वराज (बीजेपी से लोकसभा सांसद), शंभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी से लोकसभा सांसद),प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना से राज्यसभा सांसद) और प्रिया सरोज(सपा से लोकसभा सांसद). देखें ये सत्र.