scorecardresearch
 
Advertisement

वंदे मातरम से एजेंडा आजतक का शुभारंभ, नीलांजना और शरद ने बांधा समा

वंदे मातरम से एजेंडा आजतक का शुभारंभ, नीलांजना और शरद ने बांधा समा

दो साल बाद एक बार फिर 'एजेंडा आजतक' का मंच सजा है. आज और 4 दिसंबर को आजतक के महामंच पर कई दिग्गज आएंगे जो राजनीति से लेकर मनोरंजन और इतिहास से लेकर विज्ञान तक पर मंथन करेंगे. 'एजेंडा आजतक' का आगाज वंदे मातरम से हुआ. नीलांजना और शरद के सुरों ने 'एजेंडा आजतक' के कार्यक्रम में समा बांध दिया. इस बार 'एजेंडा आजकत' की थीम 'नए दौर में लिखेंगे नई कहानी है'. एजेंडा आजतक के मंच पर विकास, अर्थव्यवस्था, राजनीति से लेकर मनोरंजन पर चर्चा होगी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement