Agenda Aajtak 2022: एजेंडा आजतक' में दूसरे दिन राजनीति और सिनेमा से जुड़े कई बड़े दिग्गज शिरकत कर रहे हैं. इसमें मशहूर एक्ट्रेस श्रिया सरन भी पहुंचीं और 'मेरी आंखों के करम दृश्यम' सेशन में कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने अपने फिल्मों में आने की कहानी से लेकर दृश्यम से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया. देखें.