Agenda Aajtak 2022: विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' शनिवार को भी जारी है. दूसरे दिन AIMIM के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शिरकत की. उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. ओवैसी ने 'किसके साथ, किस पर विश्वास' सेशन में गुजरात चुनाव नतीजों से लेकर समान नागरिक संहिता तक पर अपनी बात रखी. देखें.
On the second day of 'Agenda Aajtak 2022', AIMIM chief and Lok Sabha MP Asaduddin Owaisi spoke openly on many issues. In the 'Kiske Saath, Kis Par Vishwas' session, Owaisi spoke on issues ranging from the Gujarat election results to the Uniform Civil Code. Watch.