दो दिवसीय विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' का आयोजन आज 9 दिसंबर से दिल्ली के ली मेरीडियन होटल में शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम की शुरूआत वंदेमातरम गाने के साथ हुई. जिसमें सारेगामा लीटिल चैंपस रियलिटी शो के असम अली खान और हरमेहर कौर ने अपनी आवाज के समां बांधा. देखें वीडियो.