'एजेंडा आजतक' के मंच पर 'भारत जोड़ो यात्रा से बनेगी बात' सेशन में इमरान प्रतापगढ़ी ने शिरकत की. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री गुजरात में भाषणों के दौरान राहुल जी की दाढ़ी को मुद्दा बना रहे हैं. भाजपा पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर बात नहीं करती है, भाजपा गरीब की थाली पर बात नहीं करती है. भाजपा का फोकस सिर्फ राहुल गांधी की यात्रा और उनके साथ चलने वाले लोगों पर है.
Imran Pratapgarhi participated in the session 'Bharat Jodo Yatra Se Banegi Baat' organised under the aegis of 'Agenda Aaj Tak'. He alleged that BJP does not talk on inflation, petrol and diesel instead focuses only on Rahul Gandhi.