Agenda Aajtak 2022: शुक्रवार को हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिरकत की. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर आने वाली चुनौतियों से लेकर गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों पर बात की. खड़गे ने साथ ही 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की योजनाओं के बारे में भी बताया. देखें.
Congress President Mallikarjun Kharge participated in 'Agenda Aajtak'. He talked about the challenges coming as Congress President and the results of Gujarat and Himachal Pradesh elections. Kharge also told about the plans of the Congress regarding the 2024 Lok Sabha elections. Watch.