आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे. कलामंडलम यूनिवर्सिटी के चांसलर पद से क्यों हटाया गया? इस सवाल के जवाब में आरिफ मोहम्मद ने कहा कि उनका विरोध देश को कमजोर करने वाली भाषा के खिलाफ था. वे आज भी अपनी उसी बात पर कायम है. देखें ये वीडियो.
Answering a question on why was he removed from the post of Chancellor of Kalamandalam University, Kerala Governor Arif Mohammad said that he is still standing by his same point. Watch this video for more.