आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर शुक्रवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे. एक सवाल के जवाब में आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि संविधान की शपथ लेने वाला कोई शख्स समान नागरिक संहिता का विरोधी कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि यूसीसी को लेकर प्रोपेगेंडा फैलाया जाता है. देखें ये वीडियो.
On 'Agenda Aajtak', Kerala Governor Arif Mohammad Khan said that how can a person who has taken the oath of the Constitution be an opponent of the Uniform Civil Code. He said that propaganda is spread regarding UCC. Watch this video for more.