आजतक के खास कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' में खाकी-रील और रियल में करण टैकर, अविनाश तिवारी और ऐश्वर्या सुष्मिता ने शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी फिल्म 'खाकी-द बिहार चैप्टर' के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि 'खाकी' में किरदारों को निभाना रहा कितना मुश्किल. आजतक के मंच पर देखें स्टार्स का Exclusive Interview.